33.1 C
Delhi
रविवार 19 मई, 2024 08:45 IST

आपदा के बाद मुआवजे के लिए पटवारी की रिपोर्ट पर उठे सवाल, चेहतों को पहुंचाया फायदा; अब विजिलेंस करेगी जांच

Follow us:

Kullu News: उपमंडल बंजार की ग्राम पंचायत देवगढ़ गोही और भलाण-2 में आपदा के बाद मुआवजे के लिए हलका पटवारी की रिपोर्ट पर सवाल खड़े हो गए हैं। पुखरी गांव के एक व्यक्ति ने इस संबंध में अब विजिलेंस को शिकायत दे दी है। व्यक्ति की ओर से दूसरी बार सर्वेक्षण की भी मांग की है। मामले की शिकायत मिलने के बाद अब विजिलेंस ने छानबीन शुरू कर दी है।

गौरतलब है कि चेत राम पुत्र टेहलू राम निवासी गांव पुखरी, डाकघर ब्रैहिण, तहसील सैंज, जिला कुल्लू ने आरोप लगाया कि वर्ष 2023 जुलाई में आई आपदा के बाद हलका पटवारी वृत्त रैला और भलाण ने मौके का निरीक्षण किया था। इसमें पटवारी ने गलत रिपोर्ट तैयार करके दी थी। 26 दिसंबर को एसडीएम बंजार को 65 पन्नों का ड्राफ्ट भी सौंपा गया।

उन्होंने कहा कि सूचना के अधिकार नियम के तहत ज्ञात हुआ कि कई मकान जो आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त थे, उन्हें भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त दर्शाया गया। मिलीभगत से चहेतों को मुआवजा भी मिल चुका है। पटवारी की मिलीभगत से यह सब हुआ है, इसलिए इसकी जांच होनी चाहिए। उन्होंने मांग की है कि हलका पटवार वृत्त रैला व भलाण के पटवारी के द्वारा दी गई रिपोर्ट की जांच की जाए। इसमें अनियमितता बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाए।

मणिकर्ण में अनियमितता पाए जाने पर एक पटवारी को सस्पेंड भी किया गया था। डीएसपी विजिलेंस कुल्लू अजय कुमार ने कहा कि विजिलेंस को व्यक्ति का शिकायत पत्र मिला है। आगामी प्रक्रिया अमल में लाई जा रही है।

Share This News:

First Published on:

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on RIGHT NEWS INDIA Follow on FacebookTwitter.

96,536फॉलोवर फॉलो करें
16,269फॉलोवरफॉलो करें
22,101फॉलोवरफॉलो करें

आपकी प्रतिक्रिया:

कृपया अपना कमेंट लिखें
नाम दर्ज करें