32.1 C
Delhi
रविवार 19 मई, 2024 07:13 IST

हिमाचल में आने वाले समय में बनेगी भाजपा की सरकार, जयराम ठाकुर बोले, कंगना को बड़ी बहन कहा है तो भाव भी दिखाए

Follow us:

Jairam Thakur News: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) ने कहा कि मुख्यमंत्री इस समय कुछ ज्यादा ही अधीर हो रहे हैं, वह सब्र रखें। आने वाले समय में देश के साथ प्रदेश में भी भाजपा की सरकार बनेगी।

नेता प्रतिपक्ष ने कुल्लू में कंगना रनौत के पक्ष में जनसभा में कहा कि विक्रमादित्य सिंह अगर कंगना रनौत को बड़ी बहन कहते हैं तो भाव में भी यह झलकना चाहिए। कहना कुछ और भाव कुछ यह नहीं चलेगा। वह अब भाई-बहन के बीच ज्यादा नहीं आएंगे, लेकिन जब शुरुआत कहीं से होती है तो जवाब तो मिलेगा। लोकतंत्र में मुद्दों पर बात करनी चाहिए।

जयराम ने कांग्रेस पर साधा निशाना

नवरात्र में कांग्रेस के प्रत्याशी की घोषणा होनी थी। आज चौथा नवरात्र है लेकिन प्रत्याशी घोषित नहीं कर पाए। चुने हुए विधायकों को जलालत के कारण अपनी विधायकी छोड़नी पड़ी। मुख्यमंत्री ने अपने प्रदेश अध्यक्ष, मंत्रियों, विधायकों की सलाह और विरोध की हर आवाज को अनसुना कर दिया। नतीजा यह हुआ कि राज्य सभा के चुनाव में कांग्रेस के विधायकों ने पर्यवेक्षकों को दिखाकर भाजपा के प्रत्याशी को वोट देकर नाराजगी जाहिर की।

लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्‍य पर किया प्रहार

लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य पर प्रहार करते हुए जयराम ने कहा कि प्रतिभा सिंह तो यहां से सांसद हैं। कायदे से उनको चुनाव लड़ना चाहिए था। पार्टी की अध्यक्ष भी हैं उन्हें तो टिकट मांगने की जरूरत भी नहीं है। वह कह चुकी हैं कि हिमाचल में जो हालात हैं ऐसे में चुनाव नहीं लड़ सकते हैं।

खामोशी का जवाब देंगे मंडी के लोग: जयराम

आप नहीं लड़ सकते तो बेटे को क्यों लडा रहे हैं। कहीं उन्हें साइड लाइन लगाने की योजना तो नहीं बन रही है। हिमाचल में कांग्रेस का कोई भी नेता उनकी पार्टी की नेत्री द्वारा मंडी की बेटी के विरुद्ध की गई अमर्यादित टिप्पणी पर एक शब्द भी नहीं बोला। इस खामोशी का जवाब मंडी के लोग देंगे। आज विधायकों को 20-20 कमांडो दिए हैं जो दिन रात यह देखते हैं कि महोदय हैं कि नहीं।

कंगना को भारी मतों से जिताकर दिल्ली भेजेंगे। वह दिल्ली में देवभूमि और मंडी के हितों की आवाज मजबूती से उठाएंगी। इस मौके पर भाजपा प्रत्याशी कंगना रानौत, पूर्व सांसद महेश्वर सिंह, विधायक सुरेंद्र शौरी, लाहौल स्पीति विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी रवि ठाकुर इत्यादि उपस्थित रहे।

Share This News:

First Published on:

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on RIGHT NEWS INDIA Follow on FacebookTwitter.

96,536फॉलोवर फॉलो करें
16,269फॉलोवरफॉलो करें
22,101फॉलोवरफॉलो करें

आपकी प्रतिक्रिया:

कृपया अपना कमेंट लिखें
नाम दर्ज करें