बुधवार, जनवरी 14, 2026
4.7 C
London

Zubeen Garg Death: हत्या या हादसा? जुबीन गर्ग की मौत का सच आया सामने; पुलिस ने किया ये बड़ा खुलासा

Singapore News: मशहूर सिंगर जुबीन गर्ग की मौत के मामले में सिंगापुर पुलिस ने बड़ा अपडेट दिया है। पुलिस ने कोरोनर कोर्ट में साफ किया है कि जुबीन की हत्या नहीं हुई थी। जांच में सामने आया है कि सिंगर ने खुद लाइफ जैकेट लेने से इनकार कर दिया था। जुबीन की मौत नॉर्थ इंडिया फेस्टिवल में परफॉर्मेंस से ठीक एक दिन पहले डूबने से हुई थी।

जैकेट पहनने से किया था मना

चीफ इन्वेस्टिगेटिंग ऑफिसर ने कोर्ट को पूरी घटना बताई। उन्होंने कहा कि 52 वर्षीय सिंगर ने शुरुआत में लाइफ जैकेट पहनी हुई थी। हालांकि, कुछ देर बाद उन्होंने उसे उतार दिया। बाद में जब उन्हें दोबारा जैकेट पहनने को कहा गया, तो उन्होंने मना कर दिया। यह लापरवाही ही उनकी जान पर भारी पड़ गई।

यह भी पढ़ें:  अमेरिका से रूस की दूरी जानकर उड़ जाएंगे होश! बीच में है सिर्फ 4 किमी का फासला

गवाहों ने देखा डूबते हुए

अधिकारी ने बताया कि वहां मौजूद गवाहों ने जुबीन को संघर्ष करते देखा था। वह यॉट की तरफ तैरकर वापस आने की कोशिश कर रहे थे। अचानक वह कमजोर पड़ गए और उनका चेहरा पानी में डूब गया। उन्हें तुरंत यॉट पर लाया गया और सीपीआर (CPR) दिया गया। तमाम कोशिशों के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका।

पुलिस ने साजिश से किया इनकार

जांच में जुबीन की मेडिकल हिस्ट्री भी खंगाली गई। उन्हें हाइपरटेंशन और मिर्गी की शिकायत थी। उन्हें 2024 में मिर्गी का आखिरी दौरा पड़ा था। पुलिस यह पता लगा रही है कि घटना वाले दिन उन्होंने दवा ली थी या नहीं। सिंगापुर पुलिस ने मौत में किसी भी तरह की साजिश या अपराध होने से साफ इनकार किया है।

यह भी पढ़ें:  अमेरिका न्यूज़: कैलिफोर्निया में F-16 फाइटर जेट क्रैश, 167 करोड़ का विमान जलकर खाक, बाल-बाल बची पायलट की जान

Hot this week

Related News

Popular Categories