Zohrajabeen Priyanka Chahar Choudhary: बॉलीवुड के फेमस एक्टर रणदीप हुड्डा और रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ फेम प्रियंका चाहर चौधरी एक साथ स्क्रीन शेयर करने वाले हैं। लेकिन किसी फिल्म में नहीं, बल्कि एक गाने में। इस दर्दभरे रोमांटिक सॉन्ग के सिंगर बी प्राक हैं, जिन्होंने ‘तेरी मिट्टी’ और ‘रांझा’ जैसे हिट गाने गाए हैं। रणदीप और प्रियंका के सॉन्ग का टाइटल ‘जोहराजबीं’ है। इसका टीजर रिलीज कर दिया गया है। जानिए ये गाना कब रिलीज किया जाएगा।
रणदीप हुड्डा ने बुधवार को अपकमिंग सॉन्ग Zohrajabeen के टीजर को सोशल मीडिया पर शेयर किया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘प्यार पूरा हो या अधूरा… प्यार तो प्यार होता है #zohrajabeenteaserout’। इसी के साथ उन्होंने ये भी बताया कि ये गाना 15 सितंबर को रिलीज हो रहा है।