शनिवार, दिसम्बर 20, 2025

Yuvraj Singh: ईडी का बड़ा एक्शन, युवराज और सोनू सूद समेत कई दिग्गजों की संपत्ति जब्त; जानें पूरा मामला

Share

New Delhi News: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक बड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सख्त कार्रवाई की है। जांच एजेंसी ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर Yuvraj Singh और रॉबिन उथप्पा की संपत्ति को अस्थायी रूप से कुर्क किया है। इस लपेटे में बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद और पूर्व टीएमसी सांसद मिमी चक्रवर्ती भी आए हैं। यह पूरा मामला एक अवैध बेटिंग ऐप से जुड़ा है। आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को इस कार्रवाई की पुष्टि की है।

1000 करोड़ रुपये का सट्टेबाजी घोटाला

यह मनी लॉन्ड्रिंग केस करीब 1,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का बताया जा रहा है। ईडी ने प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत यह प्रोविजनल ऑर्डर जारी किया है। Yuvraj Singh के अलावा इस लिस्ट में एक्ट्रेस नेहा शर्मा और मॉडल उर्वशी रौतेला की मां का नाम भी शामिल है। बंगाली अभिनेता अंकुश हाजरा की संपत्ति पर भी ईडी ने शिकंजा कसा है। इन सभी हस्तियों से एजेंसी पहले पूछताछ कर चुकी है।

यह भी पढ़ें:  राजस्थान: जैसलमेर बस हादसे के बाद अब मोडिफाइड बसों पर लगेगी रोक, 200 बसें जब्त

किस स्टार की कितनी संपत्ति हुई अटैच?

सूत्रों के मुताबिक, ईडी ने अलग-अलग सेलिब्रिटीज की करोड़ों की संपत्ति अटैच की है। इसमें सोनू सूद की करीब 1 करोड़ रुपये की संपत्ति शामिल है। वहीं, Yuvraj Singh की 2.5 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी जब्त की गई है। मिमी चक्रवर्ती की 59 लाख और नेहा शर्मा की 1.26 करोड़ रुपये की संपत्ति लिस्ट में है। रॉबिन उथप्पा की 8.26 लाख, अंकुश हाजरा की 47 लाख और रौतेला की मां की 2.02 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क हुई है।

यह भी पढ़ें:  राजस्थान न्यूज: अस्पताल में बुर्का विवाद गहराया, भाजपा ने उठाए सवाल

अवैध ऐप 1xBet पर गिरी गाज

ईडी ने अवैध ऑफशोर बेटिंग प्लेटफॉर्म 1xBet के खिलाफ यह जांच शुरू की थी। विभिन्न राज्यों की पुलिस ने इस ऐप के आपरेशन्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थीं। जांच में सामने आया कि 1xBet और इसके सहयोगी ब्रांड भारत में अवैध सट्टेबाजी को बढ़ावा दे रहे थे। इन सेलिब्रिटीज की संपत्तियों को इस अवैध ऐप से जुड़ी ‘अपराध की कमाई’ माना गया है। इससे पहले जांच एजेंसी ने शिखर धवन और सुरेश रैना की 11.14 करोड़ रुपये की संपत्ति भी अटैच की थी।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News