Mandi News: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में हाईवे पर सुंदरनगर के पास हुए हादसे में गोली लगने से घायल युवक की मौत हो गई, जबकि 16 वर्षीय किशोरी बुरी तरह घायल हो गई, जिसे नेरचौक मेडिकल कॉलेज से पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है.
जांच अधिकारी विकास सेन ने बताया कि उन्हें फोन पर हादसे की जानकारी मिली। हादसे में गांव रत्ती तहसील बल्ह निवासी 35 वर्षीय यशपाल पुत्र नागानू गुप्ता की मौत हो गई है। घायल किशोरी का नाम वंश है, जो रिश्ते में यशपाल का भांजा लग रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज नेरचौक भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार यशपाल व वंश मंडी से अपने गांव रत्ती आ रहे थे. जैसे ही वे लूनापानी के पास पहुंचे, अचानक दूसरी तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार वाहन से बचने के चक्कर में संतुलन बिगड़ गया और बुलेट बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे रखे पत्थरों में जा घुसी. राहगीरों ने पुलिस को फोन किया।