शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025

Your Money, Your Right: अब वापस मिलेगा आपका फंसा हुआ पैसा, सरकार ने शुरू किया ‘महाअभियान’

Share

New Delhi News: केंद्र की PM Modi सरकार ने आम जनता को बड़ी राहत दी है। सरकार ने ‘Your Money, Your Right’ (आपका पैसा, आपका अधिकार) अभियान शुरू किया है। इसका मकसद बैंकों और बीमा कंपनियों में पड़ा अनक्लेम्ड पैसा वापस दिलाना है। इस अभियान के तहत करीब 78,000 करोड़ रुपये असली हकदारों को मिलेंगे। यह मुहिम पूरे देश में चलाई जा रही है।

कहां फंसा है आपका पैसा?

देश की वित्तीय संस्थाओं में हजारों करोड़ रुपये लावारिस पड़े हैं। अक्सर लोग पुराने बैंक खाते भूल जाते हैं। कई बार बीमा की जानकारी वारिसों को नहीं मिल पाती है। PM Modi का कहना है कि यह जनता का पैसा है। इसे सही मालिक तक पहुंचाना जरूरी है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक बैंकों में 78,000 करोड़ रुपये पड़े हैं। वहीं बीमा कंपनियों के पास 14,000 करोड़ रुपये की राशि बिना दावे वाली है।

यह भी पढ़ें:  वोटर लिस्ट: बिहार में SIR के खिलाफ विपक्ष का संसद और विधानसभा में विरोध, जानें क्या है मांग

ऐसे चेक करें अपना फंसा हुआ पैसा

सरकार ने इसके लिए ऑनलाइन सुविधा दी है। पुराने बैंक खातों के लिए RBI के UDGAM पोर्टल पर जाएं। वहां अपना नाम और जानकारी डालकर सर्च करें। बीमा राशि के लिए IRDAI का Bima Bharosa पोर्टल देखें। म्यूचुअल फंड के लिए MF Central पोर्टल का इस्तेमाल करें। PM Modi की इस पहल से यह प्रक्रिया बहुत आसान हो गई है। शेयर बाजार का पैसा चेक करने के लिए IEPF पोर्टल पर जाएं।

घर बैठे पाएं अपनी रकम वापस

पैसा मिलने पर आप तुरंत ऑनलाइन क्लेम कर सकते हैं। बीमा का पैसा आमतौर पर 30 दिनों में मिल जाएगा। म्यूचुअल फंड के क्लेम में 15 से 45 दिन लग सकते हैं। शेयर का पैसा सीधे बैंक खाते में आएगा। सरकार ने 477 जिलों में जागरूकता शिविर भी लगाए हैं। यह विशेष अभियान दिसंबर तक चलेगा। PM Modi ने इसे एक बड़ा आर्थिक सुधार बताया है।

यह भी पढ़ें:  अफगान विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी ने महिला पत्रकारों के प्रवेश पर लगाई रोक, भारत सरकार ने कहा- हमारी कोई भूमिका नहीं
Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News