रविवार, दिसम्बर 28, 2025

‘तुम्हारी शक्ल…’ देहरादून में नस्लीय टिप्पणी पर भयंकर बवाल, त्रिपुरा के छात्र को चाकू से गोद डाला

Share

Dehradun News: देवभूमि कहे जाने वाले उत्तराखंड की राजधानी से मानवता को शर्मसार करने वाली खबर आई है। यहां नस्लीय टिप्पणी का विरोध करने पर एक होनहार छात्र की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतक छात्र एंजेल चकमा त्रिपुरा का रहने वाला था। बदमाशों ने उसे चाकू से बुरी तरह गोद दिया था। करीब दो हफ्ते तक मौत से लड़ने के बाद छात्र ने दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद से पूरे नॉर्थ-ईस्ट में भारी आक्रोश है और Dehradun News में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं।

शराब के नशे में थे आरोपी, रंग-रूप पर कसा तंज

यह खौफनाक वारदात 9 दिसंबर की शाम देहरादून के सेलाकुई इलाके में हुई। एमबीए फाइनल ईयर का छात्र एंजेल चकमा अपने छोटे भाई माइकल के साथ बाजार गया था। वे घर का कुछ सामान खरीद रहे थे। तभी वहां शराब के नशे में धुत कुछ स्थानीय युवक आ गए। आरोप है कि उन्होंने दोनों भाइयों के चेहरे और शारीरिक बनावट पर भद्दे कमेंट किए। जब एंजेल ने इस नस्लीय अपमान का विरोध किया, तो बदमाश मारपीट पर उतर आए।

यह भी पढ़ें:  Himachal News: फोटो वायरल करने की धमकी देकर लूटी अस्मत, कोर्ट ने सुनाई 20 साल की सजा

गले और पेट पर चाकू से किए कई वार

मामूली कहासुनी खूनी संघर्ष में बदल गई। आरोपियों ने दोनों भाइयों पर जानलेवा हमला बोल दिया। इस दौरान माइकल के सिर पर गंभीर चोटें आईं। वहीं, हमलावरों ने एंजेल के गले और पेट में चाकू से कई वार किए। खून से लथपथ एंजेल को अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया। वह जिंदगी और मौत के बीच झूलता रहा, लेकिन शुक्रवार को वह यह जंग हार गया। इस घटना ने Dehradun News और छात्र समुदाय को झकझोर कर रख दिया है।

अगरतला में नम आंखों से दी गई विदाई

शनिवार को जब एंजेल का शव अगरतला एयरपोर्ट पहुंचा, तो वहां मातम पसर गया। हर किसी की आंखें नम थीं। यूथ टिपरा फेडरेशन (YTF) और कई छात्र संगठनों ने उसे श्रद्धांजलि दी। नंदननगर स्थित उसके घर पर लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा। बाद में पैतृक गांव उनाकोटी में उसका अंतिम संस्कार किया गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

यह भी पढ़ें:  Gujarat News: राजकोट में 6 साल की मासूम से 'निर्भया' जैसी दरिंदगी, प्राइवेट पार्ट में डाली रॉड

छात्रों की सुरक्षा पर फिर उठे गंभीर सवाल

इस हत्या ने एक बार फिर कड़वे सवाल खड़े कर दिए हैं। देश के अलग-अलग हिस्सों में नॉर्थ-ईस्ट के छात्र अक्सर नस्लीय भेदभाव का शिकार होते हैं। विभिन्न छात्र संगठनों ने अब केंद्र सरकार से सख्त कदम उठाने की मांग की है। वे चाहते हैं कि ऐसे उत्पीड़न को रोकने के लिए कड़े कानून बनें। साथ ही बाहरी राज्यों में पढ़ रहे छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News