शनिवार, दिसम्बर 20, 2025

युवक गुमशुदा: मुंबई से पठानकोट आ रही ट्रेन से लापता हुआ पालमपुर निवासी अक्षय, जानें पूरा मामला

Share

Kangra News: पालमपुर के घुग्घर आईमा निवासी 31 वर्षीय अक्षय नाग की गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस ने दर्ज की है। वह 11 सितंबर को मुंबई से पठानकोट के लिए स्वराज एक्सप्रेस में सवार हुआ था। उसके बाद से उसका कोई अता-पता नहीं है। उसका मोबाइल फोन भी बंद है।

शादी की तैयारियों में जुटा था परिवार

अक्षय पिछले 10 साल से मुंबई में एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में प्रबंधक के रूप में काम कर रहा था। परिवार उसकी शादी की तैयारियों में जुटा हुआ था। उसने घर आने की सूचना दी थी और शुक्रवार दोपहर तक पहुंचने का वादा किया था।

यह भी पढ़ें:  एसडीआरएफ जवान: हिमाचल में आपदा पीड़ितों को अब देंगे प्राथमिक चिकित्सा, विशेष प्रशिक्षण शुरू

मोबाइल बंद मिलने पर लगी चिंता

जब अक्षय समय पर घर नहीं पहुंचा तो परिवार ने उसके मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की। मोबाइल बंद मिला। कंपनी से पुष्टि हुई कि वह ट्रेन में सवार हुआ था। इसके बाद परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

राजस्थान में मिली मोबाइल लोकेशन

पुलिस ने साइबर सेल की मदद से अक्षय के मोबाइल की लोकेशन ट्रेस की। लोकेशन राजस्थान में दिखाई दी। पुलिस ने सभी थानों को सूचना भेज दी है। थाना प्रभारी भूपेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि जांच जारी है।

यह भी पढ़ें:  हिमाचल प्रदेश: पंचायत चुनावों की तैयारी शुरू, चुनाव आयोग ने लागू की आचार संहिता; अधिसूचना जारी

पिता सुनील नाग ने पुलिस से बेटे को खोजने की अपील की है। परिवार को अनहोनी की आशंका है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी है।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News