6.2 C
Shimla
Saturday, April 1, 2023

युवा अधिवक्ताओं को वरिष्ठ अधिवक्ताओं से सीखने की जरूरत, सफलता का कोई शॉर्टकट नही होता : चीफ जस्टिस सबीना

Shimla News: हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय की कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश सबीना ने कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता। कठिन परिश्रम और लगन से ही सफलता हासिल की जा सकती है। युवा अधिवक्ताओं को अपने वरिष्ठ अधिवक्ताओं से बहुत कुछ सीखने की जरूरत है। इनके अनुभवों से जितना सीख सकते हो, सीख लें।

कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश सबीना पांवटा साहिब में एडीजे कोर्ट के शुभारंभ के बाद बार संघ के सदस्यों के साथ बातचीत कर रहीं थीं। उन्होंने कहा कि पांवटा बार में युवा अधिवक्ताओं की काफी संख्या है। अधिवक्ताओं में से ही अच्छे लीडर भी आगे निकलते हैं। उन्होंने कहा कि अधिवक्ता ही लोगों के दुखों का भी निपटारा करते हैं। इस मौके पर उन्होंने सभी अधिवक्ताओं को 35 साल पुरानी मांग पूरी होने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि अब पांवटा में स्थायी अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय खुलने से मामलों का निपटारा भी शीघ्र हो पाएगा।

Latest news
Related news

Your opinion on this news:

error: Content is protected !!