शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025

योगी आदित्यनाथ: संविदा कर्मियों को न्यूनतम मानदेय की गारंटी, बाबा साहेब की मूर्तियों पर सीएम का बड़ा फैसला

Share

Uttar Pradesh News: महापरिनिर्वाण दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी है। लखनऊ में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में उन्होंने गरीबों और दलितों के लिए कई अहम घोषणाएं कीं। सीएम ने साफ किया कि अब संविदा और सफाई कर्मचारियों को न्यूनतम मानदेय की गारंटी मिलेगी। इसके लिए सरकार ने तैयारी पूरी कर ली है। यह फैसला चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों पर भी लागू होगा।

जल्द मिलेगा बढ़ा हुआ मानदेय

योगी आदित्यनाथ ने बताया कि मानदेय सुनिश्चित करने के लिए एक कॉर्पोरेशन का गठन किया गया है। अगले एक से दो महीनों के भीतर यह व्यवस्था लागू हो जाएगी। इससे हजारों संविदा कर्मियों को आर्थिक सुरक्षा मिलेगी। सीएम ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि सरकार समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति की मदद कर रही है। यह बाबा साहेब के सपनों को पूरा करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

यह भी पढ़ें:  IND vs PAK: भारतीय टीम ने पाकिस्‍तान को छह विकेट से हराया, जम्‍मू में घरों से बाहर निकले लोग; जय श्री राम, वंदे मातरम् के लगे नारे

मूर्तियों की सुरक्षा के लिए बनेंगे नियम

बाबा साहेब की प्रतिमाओं के अपमान को रोकने के लिए योगी आदित्यनाथ ने सख्त निर्देश दिए हैं। अब प्रदेश में लगी हर मूर्ति के चारों ओर बाउंड्रीवाल बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि शरारती तत्व अक्सर मूर्तियों के साथ छेड़छाड़ करते हैं। इसे रोकने के लिए सुरक्षा घेरा बनाया जाएगा। जिन मूर्तियों के ऊपर छत्र नहीं हैं, वहां सम्मानजनक तरीके से छत्र लगाए जाएंगे। प्रशासन को इसकी निगरानी करने का आदेश दिया गया है।

हर दलित बस्ती तक पहुंचेगी सड़क

सरकार ने कनेक्टिविटी को लेकर भी बड़ा ऐलान किया है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हर मलिन और दलित बस्ती को मुख्य सड़कों से जोड़ा जाएगा। ग्राम्य और नगर विकास विभाग ने इस पर काफी काम किया है। अगर कोई बस्ती अभी तक नहीं जुड़ी है, तो उसे तुरंत लिंक किया जाएगा। सीएम ने कहा कि बाबा साहेब ने जमीन से आसमान तक का सफर संघर्षों से तय किया। आज हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेने की जरूरत है।

यह भी पढ़ें:  सुप्रीम कोर्ट: क्या घुसपैठियों के लिए रेड कार्पेट बिछाएं? लापता रोहिंग्या याचिका पर SC सख्त

तुष्टिकरण की राजनीति पर साधा निशाना

अपने संबोधन में योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि तुष्टिकरण की राजनीति करने वाले दल बाबा साहेब का अपमान कर रहे हैं। पीएम मोदी के नेतृत्व में देश संविधान की भावनाओं के अनुरूप चल रहा है। आज गरीबों को मुफ्त राशन, आवास और शौचालय मिल रहा है। लोगों को घरौनी के जरिए जमीन का मालिकाना हक दिया जा रहा है। कार्यक्रम में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक भी मौजूद रहे।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News