Jammu & Kashmir News: जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (JKLF) प्रमुख यासीन मलिक के घर समेत 9 स्थानों पर मंगलवार को छापेमारी की गई। स्टेट इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (SIA) 1990 के सरला भट्ट हत्याकांड मामले में नए सबूत जुटा रही है।
कौन थीं सरला भट्ट?
सरला भट्ट अनंतनाग जिले की रहने वाली थीं और श्रीनगर के SKIMS अस्पताल में नर्स थीं। 14 अप्रैल 1990 को JKLF आतंकियों ने उन्हें छात्रावास से अगवा कर लिया। पांच दिन बाद उनका शव गोलियों से छलनी हालत में मिला।
क्या मिला छापेमारी में?
SIA की टीम ने पुलिस और CRPF के साथ मिलकर श्रीनगर में छापेमारी की। जांचकर्ताओं ने कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और डिजिटल साक्ष्य जब्त किए हैं। यासीन मलिक सहित JKLF के 9 पूर्व कमांडरों के घरों को टारगेट किया गया।
क्यों फिर से शुरू हुई जांच?
केंद्र सरकार के निर्देश पर पुराने आतंकी मामलों की फिर से जांच शुरू हुई है। सरला भट्ट केस में मिले धमकी भरे नोट में उन पर पुलिस मुखबिर होने का आरोप लगाया गया था।
यासीन मलिक फिलहाल तिहाड़ जेल में आतंकी फंडिंग केस में उम्रकैद की सजा काट रहे हैं। SIA का लक्ष्य इस जघन्य अपराध के पीछे की पूरी साजिश का खुलासा करना है।
