सोमवार, जनवरी 12, 2026
9.8 C
London

यमुनानगर: इंग्लैंड से लौटे बेटे ने मां को दी दर्दनाक मौत, वजह जानकर पुलिस भी रह गई सन्न

Haryana News: हरियाणा के यमुनानगर में रिश्तों को शर्मसार करने वाला एक क्राइम न्यूज सामने आया है। यहां विदेश से पढ़ाई करके लौटे एक बेटे ने खौफनाक साजिश रचकर अपनी ही मां की हत्या कर दी। मां का कसूर सिर्फ इतना था कि वह बेटे की लव मैरिज के खिलाफ थी। पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपी बेटे और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है। बेटे ने मां की हत्या को हादसे की शक्ल देने की पूरी कोशिश की थी।

लव मैरिज की जिद में बेटे ने रची साजिश

यह पूरा मामला यमुनानगर के साढौरा कस्बे के गांव शामपुर का है। यहां सरपंच की पत्नी की हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसके अपने बेटे गोमित राठी ने की। गोमित करीब एक महीना पहले ही लंदन से वापस लौटा था। वह गांव की ही एक लड़की से प्यार करता था और उससे शादी करना चाहता था। मां इस रिश्ते के सख्त खिलाफ थी। जब परिवार में बात नहीं बनी, तो बेटे ने अपने एक दोस्त के साथ मिलकर मां को रास्ते से हटाने का प्लान बना लिया।

यह भी पढ़ें:  सड़क हादसा: बरात से लौट रही जीप खाई में गिरी, 5 लोगों की दर्दनाक मौत

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से खुला गहरा राज

सरपंच की पत्नी की मौत करीब 15 दिन पहले हुई थी। उस समय लगा कि महिला की मौत पानी में डूबने से हुई है। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो वहां कांच की टूटी हुई चूड़ियां मिलीं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। जब रिपोर्ट आई तो पुलिस के होश उड़ गए। रिपोर्ट में साफ हुआ कि महिला की मौत डूबने से नहीं, बल्कि चोट लगने से हुई है। इसके बाद पुलिस ने अपनी तफ्तीश की दिशा बदल दी।

यह भी पढ़ें:  अयोध्या सेक्स रैकेट: पुलिस ने गेस्ट हाउस में चल रहे रैकेट का किया भंडाफोड़, 11 युवतियों को किया बरामद

हादसा दिखाने के लिए शव को पानी में डाला

पुलिस जांच में सामने आया कि घटना वाली रात गोमित अपने दोस्त के साथ घर के आंगन में छिपा हुआ था। मां जैसे ही घर में बने ट्यूबल के पास पहुंची, बेटे ने उन पर हमला कर दिया और मौत के घाट उतार दिया। हत्या को हादसा दिखाने के लिए उसने मां के शव को पानी की हौदी में डाल दिया। आरोपी ने मां का चेहरा पानी के अंदर और पैर बाहर रखे, ताकि देखने वालों को लगे कि उनकी मौत पानी में डूबने से हुई है। डीएसपी आशीष चौधरी ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Hot this week

Related News

Popular Categories