शनिवार, दिसम्बर 20, 2025

WWE लीजेंड हल्क होगन ने 71 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा, फैंस में फैली शोक की लहर

Share

Florida News: WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार हल्क होगन का 71 साल की उम्र में निधन हो गया। फ्लोरिडा के क्लियरवॉटर में उनके घर पर कार्डियक अरेस्ट की वजह से यह हादसा हुआ। इमरजेंसी टीम ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन जान नहीं बचाई जा सकी। WWE ने शोक जताते हुए कहा कि हल्क होगन ने रेसलिंग को वैश्विक पहचान दिलाई।

रेसलिंग में बनाया ऐतिहासिक मुकाम

हल्क होगन, जिनका असली नाम टेरी जीन बोलिया था, ने 80 और 90 के दशक में रेसलिंग को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया। WrestleMania III में आंद्रे द जायंट के खिलाफ उनका मुकाबला आज भी ऐतिहासिक है। उन्होंने पहले आठ WrestleMania में से सात में हिस्सा लिया और हर बार फैंस का दिल जीता। उनकी हल्कमेनिया ने रेसलिंग को पॉप कल्चर का हिस्सा बनाया।

यह भी पढ़ें:  Cameron Green: कल ऑक्शन में 25 करोड़ में बिका, आज जीरो पर हुआ आउट, एशेज में कटी नाक

रिंग के बाहर भी चमके

हल्क होगन ने रेसलिंग के अलावा हॉलीवुड में भी नाम कमाया। उन्होंने “रॉकी III” और “मिस्टर नैनी” जैसी फिल्मों में काम किया। VH1 के रियलिटी शो “Hogan Knows Best” ने उन्हें और लोकप्रिय बनाया। ब्रांड एंडोर्समेंट से भी उन्होंने खूब कमाई की। उनकी नेट वर्थ 25 मिलियन डॉलर थी।

बिजनेस और विवादों का हिस्सा

हल्क होगन ने 2012 में फ्लोरिडा में Hogan’s Beach Shop शुरू किया, जो एक बार और रिटेल स्टोर था। 2015 में नस्लभेदी बयान वाला ऑडियो लीक होने से उनकी साझेदारी टूटी। बाद में उन्होंने इसे रिटेल शॉप के रूप में दोबारा शुरू किया। इस विवाद ने उनकी छवि को प्रभावित किया, लेकिन फैंस का प्यार बना रहा।

यह भी पढ़ें:  युवराज सिंह का वर्ल्ड कप 2011 में चयन था विवादास्पद, गैरी कर्स्टन ने किया बड़ा खुलासा
Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News