Sports News: विमंस प्रीमियर लीग (WPL) में सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) ने अपना दम दिखाया। आरसीबी ने अपने दूसरे मुकाबले में यूपी वॉरियर्स को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस जीत की हीरो ग्रेस हैरिस और कप्तान स्मृति मंधाना रहीं। दोनों की तूफानी बल्लेबाजी के सामने यूपी का 144 रनों का लक्ष्य बहुत छोटा साबित हुआ। आरसीबी ने महज 12.1 ओवर में ही बाजी मार ली। इससे पहले यूपी ने खराब शुरुआत के बाद किसी तरह 143 रन बनाए थे।
हैरिस और मंधाना ने मचाया कोहराम
आरसीबी के लिए लक्ष्य का पीछा करना बेहद आसान रहा। ग्रेस हैरिस और स्मृति मंधाना ने पहली गेंद से ही गेंदबाजों पर हमला बोल दिया। दोनों ने पावरप्ले में ही 78 रन जोड़कर मैच एकतरफा कर दिया। हैरिस ने सिर्फ 22 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। हालांकि, 84 रन के निजी स्कोर पर हरलीन देओल ने उनका कैच टपका दिया। अंत में शिखा पांडे ने उन्हें आउट किया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। हैरिस ने 40 गेंदों पर 10 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 85 रन बनाए। वहीं, मंधाना 32 गेंदों पर 47 रन बनाकर नाबाद लौटीं।
पाटिल और क्लार्क ने तोड़ी यूपी की कमर
इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी यूपी वॉरियर्स की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम पावरप्ले में एक विकेट खोकर सिर्फ 36 रन ही बना सकी। इसके बाद आरसीबी की गेंदबाज श्रेयांका पाटिल और डी क्लार्क ने कहर बरपाया। दोनों ने एक ही ओवर में दो-दो विकेट झटके। डी क्लार्क ने मेग लेनिंग (14) और फोबी लिचफील्ड (20) को पवेलियन भेजा। वहीं, श्रेयांका ने नौवें ओवर की पहली दो गेंदों पर किरण नवगिरे और श्वेता सेहरावत को आउट कर दिया। यूपी का स्कोर एक समय 5 विकेट पर 50 रन हो गया था।
दीप्ति और डॉटिन ने बचाई लाज
लगातार गिरते विकेटों के बीच दीप्ति शर्मा और डिएंड्र डॉटिन ने मोर्चा संभाला। दोनों ने छठे विकेट के लिए 93 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की। इस साझेदारी की बदौलत यूपी की टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 143 रन तक पहुंच सकी। दीप्ति शर्मा ने 35 गेंदों पर 45 रनों की जुझारू पारी खेली। वहीं, डॉटिन ने 37 गेंदों पर नाबाद 40 रन बनाए। हालांकि, उनकी यह मेहनत आरसीबी के बल्लेबाजों के आगे फीकी पड़ गई। ऋचा घोष ने अंत में चौका लगाकर आरसीबी को जीत दिला दी।
