News Delhi: भारतीय टीम के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) का मानना है कि आगामी वर्ल्ड कप में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को शुरुआती प्लेइंग इलेवन (India Playing XI) में होना चाहिए. हरभजन का कहना है कि सूर्या उस भूमिका को ऐसे अदा कर सकते हैं जो विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी नहीं कर सकते. हरभजन का मानना है कि सिलेक्टर्स और टीम प्रबंधन ने संजू सैमसन (Sanju Samson) के स्थान पर वर्ल्ड कप टीम (India World Cup 2023 Squad) में सूर्यकुमार यादव (SKY) को चुनकर सही फैसला किया है.
स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में कहा, ‘मुझे लगता है कि सूर्यकुमार यादव (Suryakumar) एक कम्प्लीट खिलाड़ी हैं. मुझे नहीं लगता कि सिलेक्टर्स ने संजू सैमसन (Samson) के साथ कड़ा व्यवहार किया है. मुझे लगता है कि संजू एक बहुत-बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं. एक क्वॉलिटी खिलाड़ी हैं. लेकिन आप सिर्फ 15 खिलाड़ी ही चुन सकते हैं. लेकिन संजू सैमसन के स्थान पर सूर्यकुमार को चुनना एक सही फैसला है.’
जो स्टाइल सूर्यकुमार यादव के पास है वह संजू सैमसन के पास नहीं
हरभजन ने कहा, ‘सूर्यकुमार यादव जो मिडल-ओवर्स में जिस अंदाज में बल्लेबाजी करते हैं, मुझे नहीं लगता कि संजू सैमसन के पास वह खेल है. अगर वह पहली ही गेंद से बड़े शॉट्स खेलने लग जाएं, लेकिन सूर्यकुमार यादव आपको जो भरोसा देते हैं- वह बड़ा स्कोर बना सकते हैं. संजू के बारे में मुझे लगता है कि वे कई ऐसे शॉट खेलते हैं जिनमें आउट होने का खतरा बना रहता है. वहीं सूर्यकुमार यादव, के बारे में मैं जानता हूं कि कई लोग कहते हैं कि उन्होंने वनडे इंटरनैशनल क्रिकेट में क्या किया है. लेकिन यह देखिए कि उन्होंने टी20 क्रिकेट में क्या किया है. अगर उनकी पारी थोड़ी लंबी हो तो मुझे लगता है कि उस पोजिशन पर भारत में सूर्यकुमार यादव से बेहतर कोई बल्लेबाज नहीं है.’
इस पूर्व स्पिनर ने कहा, ‘वह उस पोजिशन पर जो कर सकते हैं वह विराट कोहली नहीं कर सकते. न ही संजू और न ही रोहित शर्मा भी. नंबर पांच-छह पर बैटिंग करने का काम जो वह करते हैं एक मुश्किल काम है. जो महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने किया या युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने किया.’