26.1 C
Delhi
गुरूवार, जून 1, 2023
spot_imgspot_img

Archery World Cup में 2 गोल्ड मेडल जीते, प्रथमेश और ज्योति-ओजस ने चीन में किया देश का नाम रोशन

Click to Open

Published on:

Archery World Cup 2023: भारतीय तीरंदाजों ने शनिवार को करिश्माई प्रदर्शन किया। चीन के शंघाई में चल रहे तीरंदाजी विश्व कप 2023 में भारत ने दो गोल्ड मेडल जीते। स्टेज 2 में व्यक्तिगत पुरुष कंपाउंड का स्वर्ण पदक प्रथमेश जावकर ने जीता।

Click to Open

वहीं, ज्योति सुरेखा वेनम और ओजस प्रवीन देवताले ने मिश्रित टीम स्पर्धा का गोल्ड मेडल हासिल किया।

गौरतलब हो कि व्यक्तिगत पुरुष कंपाउंड फाइनल में प्रथमेश ने दुनिया के नंबर 1 नीदरलैंड के माइक श्लोएसर को 149-148 से हराया। फाइनल में पहुंचने से पहले प्रथमेश ने इंडोनेशिया के धानी दिवा प्रदाना, कोरिया के किम जोंघो, डेनमार्क के मार्टिन डम्सबो और कोरिया के चोई योंगही को हराया था। हालांकि, भारत का अभियान शनिवार को समाप्त हो गया क्योंकि कोई भी रिकर्व तीरंदाज पदक दौर में नहीं पहुंच पाया।

ज्योति और ओजस ने लगातार दूसरी बार जीता गोल्ड

ज्योति और ओजस ने कंपाउंड मिक्स्ड टीम इवेंट में भारत के लिए लगातार दूसरा स्वर्ण पदक जीता। भारत की इस जोड़ी ने अंताल्या में विश्व कप के पहले चरण में भी स्वर्ण पदक जीता था। उन्होंने दूसरे चरण में भी अपने शानदार प्रदर्शन बरकरार रखा और कोरिया की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी ओह योह्युन और किम जोंघो को 156-155 से पराजित किया।

अवनीत ने जीता कांस्य पदक

वहीं, अवनीत कौर ने भारत के लिए कांस्य पदक जीता। व्यक्तिगत महिला कंपाउंड में 18 वर्षीय अवनीत ने सेमीफाइनल में ग्रेट ब्रिटेन की एला गिब्सन से हारने के बाद कांस्य पदक मैच में तुर्की की इपेक तोमरुक को 147-144 से हराया।

Click to Open

Your Comment on This News:

Latest news
Click to Openspot_img
Related news
Please Shere and Keep Visiting us.
Click to Open