6.2 C
Shimla
Saturday, April 1, 2023

निहारी में घास लेने गई महिला की खाई में गिरने से मौत, खून से लथपथ मिला शव

Mandi News: उपमंडल की निहरी तहसील के फेगल गांव में घास लेने जंगल गई वृद्ध महिला पांव फिसलने से खाई में जा गिरी। इससे उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर निहरी पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।

कपरु देवी (64) पत्नी माठु राम निवासी गांव फेगल, डाकघर प्रेसी, तहसील निहरी चारा लाने घर के पास जंगल में गई थी। इस दौरान घास काटते हुए उसका पैर फिसल गया और वह खाई में जा गिरी। जब महिला काफी देर तक घर नहीं लौटी तो परिजन उसकी तलाश के लिए जंगल की तरफ गए।

इन्होंने खाई में गिरी महिला को खून से लथपथ मृत पाया। घटना के बारे में पता चलने पर ग्रामीणों ने निहरी पुलिस चौकी को सूचित किया। पुलिस ने मौका पर पहुंच कर शव कब्जे में लिया। इसके बाद पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया। डीएसपी दिनेश कुमार ने बताया कि घटना को लेकर बीएसएल थाना में प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है।

Latest news
Related news

Your opinion on this news:

error: Content is protected !!