Himachal Pradesh News: एचआरटीसी में नई लगेज पॉलिसी लागू होने के बाद सवारी के साथ या बिना सवारी के जा रहे सामान के टिकट काटने पर कुछ विवाद भी सामने आ रहे हैं, लेकिन इसके साथ ही एचआरटीसी प्रबंधन की प्रोएक्टिव अप्रोच भी देखने को मिल रही है।
हाल ही में सोलन से दिल्ली जा रही महिला अपने साथ शादी की एल्बम ले जा रही थी, जिसका कंडक्टर ने 207 रुपए का टिकट काट दिया, जबकि यह लगेज पॉलिसी के खिलाफ था।
मामला संज्ञान में आने के बाद एचआरटीसी ने इसे एक गलती बताया। जिस पर एचआरटीसी एमडी रोहन चंद ठाकुर ने कहा कि इस मामले पर कंडक्टर से जवाब तलब किया गया है। किराए पर एमडी ने कहा कि महिला से लगेज के लिए गए किराए को वापस कर दिया जाएगा।
बता दें कि हिमाचल प्रदेश में हाल ही में न्यू लगेज पॉलिसी आई है। इस पॉलिसी के मुताबिक अगर बस में बिना यात्री कोई सामान भेजता है, तो उस सामान का उसके वजन के अनुसार हाफ या फुल टिकट काटा जाता है। गौरतलब है कि अगर यात्री साथ हो, तो कुछ हद तक सामान को साथ लेने में किराए में छूट है।