11.4 C
Shimla
Thursday, March 23, 2023

कुल्लू में महिला ने 108 एंबुलेंस में दिया बच्चे को जन्म, एंबुलेंस कर्मियों नेहा और राजेश ने निभाई अहम भूमिका

Kullu News: जिला कुल्लू के उपमंडल बंजार की सैंज घाटी में एक बार फिर से 108 एंबुलेंस ने गर्भवती महिला की मदद में अपनी अहम भूमिका निभाई है. सैंज घाटी में एक महिला ने एंबुलेंस के भीतर ही स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है और एंबुलेंस में कार्यरत कर्मचारियों ने भी अपनी अहम भूमिका निभाई है. 108 एंबुलेंस के प्रभारी आशीष का कहना है कि सैंज घाटी के सुचेहन गांव में सरस्वती नाम की महिला को प्रसव पीड़ा हो रही थी. ऐसे में परिजनों ने 108 एंबुलेंस के साथ संपर्क किया और सूचना मिलते ही एंबुलेंस टीम मौके पर पहुंची.

एंबुलेंस के माध्यम से जब महिला को इलाज के लिए सैंज अस्पताल लाया जा रहा था तभी बीच रास्ते में ही महिला को प्रसव पीड़ा तेज हो गई. ऐसे में एंबुलेंस में तैनात ईएमटी नेहा और पायलट राजेश ने सड़क किनारे महिला सरस्वती का सफल प्रसव करवाया और स्वस्थ बच्ची व महिला को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया. 108 एंबुलेंस के प्रभारी आशीष ने बताया कि साल 2022 से लेकर अभी तक सैंज में 108 एंबुलेंस के माध्यम से 32 महिलाओं के सफल प्रसव करवाए गए हैं. ऐसे में 108 एंबुलेंस मरीजों की सेवा निरंतर कार्य कर रही है.

108 एंबुलेंस सेवा के प्रभारी आशीष का कहना है कि अटल टनल होते हुए भी बीते दिनों बर्फबारी के बीच एक महिला को इलाज के लिए मनाली अस्पताल लाया गया था. वहीं, जिला कुल्लू के ऊपरी इलाकों में भी मरीजों की सुविधा के लिए 108 एंबुलेंस सेवा वरदान साबित हो रही है. एंबुलेंस सेवा में कार्यरत कर्मचारियों को समय-समय पर प्रशिक्षण भी दिया जाता है, ताकि अचानक से मरीजों की स्वास्थ्य की गंभीर स्थिति में उसे संभाल सके और 108 सेवा के माध्यम से विशेषज्ञ डॉक्टरों के साथ भी किया जा सकता है.

Latest news
Related news

Your opinion on this news: