Madhya Pradesh News: विजय नगर थानाक्षेत्र में एक युवक को उसकी ही पत्नी के प्रेमी और उसके साथियों ने बुरी तरह से मारपीट करते हुए युवक को गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल युवक का इलाज जिला अस्पताल विक्टोरिया में किया जा रहा है। पूरे मामले की जानकारी देते हुए पीडि़त पति शिवम गिरानियां ने बताया कि आधारताल स्थित कठौंदा क्षेत्र के प्रभात नगर में उसका निवास है अभी हाल ही में उसका विवाह कविता नामक महिला से हुआ है लेकिन कविता का प्रभात नगर में रहने वाले और वर्तमान में उखरी में किराये का मकान लेकर रह रहे रिंकू झारिया से प्रेम संबंध है और विगत कई माह से उसकी पत्नी अपने प्रेमी के ही साथ बिना तलाक के रह रही है।
वही आज जब वह विजय नगर स्थित अपने कार्यालय में काम करने जा रहा था तभी उसकी पत्नी और रिंकू ने उसको रास्ते में रोककर पांच हजार रूपयों की मांग की लेकिन शिवम ने पैसे देने से इंकार कर दिया तो रिंकू के साथियों ने शिवम का हाथ पकड़ा और रिंकू ने उसे से पीटना शुरू कर दिया। मारपीट में शिवम बुरी तरह घायल हो गया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से भाग निकले। जिसके बाद रिंकू ने विजय नगर थाने में अपने साथ हुई मारपीट की शिकायत दर्ज करायी है वही पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।