9.4 C
Shimla
Wednesday, March 29, 2023

रूस-चीन की 37 कंपनियों आखिर क्यों अमेरिका ने की ब्लैक लिस्ट, क्या है इस एक्शन की वजह

America Blacklisted China-Russia Companies: अमेरिका ने रूस और चीन की 37 कंपनियों को ट्रेड ब्लैकलिस्ट में डाल दिया है। इन कंपनियों से अब अमेरिका में कोई कारोबार नहीं होगा। अमेरिकी कॉमर्स डिपार्टमेंट के मुताबिक इन कंपनियों को रूस की आर्मी को कांट्रिब्यूशन, चीन की मिलिट्री को सपोर्ट और म्यांमार और चीन में मानवाधिकारों के हनन में शामिल होने या इसे बढ़ावा देने के चलते ब्लैकलिस्ट में डाला गया है।

एसिस्टेंट सेक्रेटरी Thea Kendler का कहना है कि जब कोई कंपनी अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा या विदेशी नीति के लिए खतरा साबित होता है तो उसे एंटिटी लिस्ट में डाल दिया जाता है। इससे यह सुनिश्चित होता है कि इनके लेन-देन की स्क्रूटनी की जा सकती है।

Latest news
Related news