27.1 C
Delhi
शुक्रवार, 22 सितम्बर,2023

डब्ल्यूएचओ ने दवाइयों को लेकर छह महीनों में जारी किए 15 अलर्ट, हिमाचल की एक भी दवा कंपनी नही शामिल

- विज्ञापन -

Himachal News: भारत के औषधि महानियंत्रक डा. राजीव रघुवंशी ने कहा कि गुणवत्ता पूर्ण दवा निर्माण के लिए केंद्रीय नियामक निरंतर दवा निर्माण नियमों को तर्कंसंगत बनाने का प्रयास कर रहा है।

उन्होंने कहा कि हिमाचल का दवा उद्योग देश दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। विगत छह महीनों में डब्ल्यूएचओ ने 15 इंटरनेशनल अलर्ट जारी किए। इन अलर्ट में एशिया का फार्मा हब कहे जाने वाले हिमाचल की एक भी कंपनी का न होना जहां सराहना का विषय है वहीं यह भी साबित कर रहा है कि गुणवत्ता पूर्ण दवा निर्माण के बूते निर्यात के क्षेत्र में भी प्रदेश के दवा उद्योग का डंका बज रहा है।

- विज्ञापन -

भारत के औषधि महानियंत्रक डा. राजीव रघुवंशी ने उक्त शब्द हिमाचल दवा निर्माता संघ द्वारा फार्माकोपिया मानकों पर आयोजित आईपीसी इंटरएक्टिव मीट में कहे। इस दौरान प्रदेश भर के दवा उद्यमियों ने शिरकत की । इस सेमिनार को एचडीएमए के चेयरमैन सतीश सिंगला, अध्यक्ष डा. राजेश गुप्ता, संजय शर्मा, डा चंद्रशेखर रांगा डिप्टी ड्रग कंट्रोलर सीडीएससीओ बद्दी, डा गौरव प्रताप सिंह आईपीसी गाजियाबाद, डा. रोबिन कुमार, डा. पवन कुमार, डा. प्रसाद थोटा ने भी संबोधित किया।

सीडीएससीओ अपग्रेड

भारत के औषधि महानियंत्रक डा. राजीव रघुवंशी ने खुलासा किया कि सीडीएससीओ बद्दी को सब जोन से जोन में अपग्रेड कर दिया गया है। इसके तहत हिमाचल, पंजाब, हरियाणा, जेएंडके व चंडीगढ़ रहेंगे।

- विज्ञापन -

सभी राज्यों के लिए एक समान हों नियम

राज्य दवा नियंत्रक नवनीत मारवाह ने कहा कि भारत सरकार की जो भी पॉलिसी हो उसे सभी राज्यों पर एक समान रूप से लागू किया जाए। किसी भी दवा निर्माता को ऐसा नहीं लगना चाहिए कि राज्य विशेष के लिए अलग नियम अपनाए जा रहे है। राज्य दवा नियंत्रण प्राधिकरण दवा निर्माण में गुणवत्ता से समझौता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगा। हमनें नकली दवा के मामलों में जीरो टालरेंस की नीति लागू की है, इसी का नतीजा है कि प्राधिकरण ने नकली दवाइयों के निर्माण में संलिप्त 12 लोगों को सलाखों के पीछे पहुंचाया गया है।

गुणवत्ता सबका दायित्व

प्रदेश दवा निर्माता संघ के प्रदेशाध्यक्ष डा. राजेश गुप्ता ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण दवाइयों का निर्माण करना हम सबका दायित्व है। उन्होंने कहा कि विदेशों से भारत सरकार को घटिया दवाइयां बनाने की जो शिकायतें प्राप्त हुई है उसमें हिमाचल की एक भी कंपनी का नाम शामिल नहीं है जो कि हिमाचल के लिए गौरव की बात है।

- Advertisement -

आपकी राय:

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

ताजा समाचार

- विज्ञापन -

लोकप्रिय समाचार