Uttar Pradesh News: आजमगढ़ से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। यहां एक स्कूल में छोटे बच्चों को खास धार्मिक पाठ पढ़ाया जा रहा था। वीडियो में टीचर बच्चों से पूछ रही है कि ‘तुम कौन हो?’ और बच्चे जवाब दे रहे हैं ‘मुसलमान’। यह वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया है। UP News के इस वायरल मामले ने शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा दिया है। प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं।
टीचर के सवालों पर मचा बवाल
वायरल वीडियो में 5 से 6 साल के बच्चे स्कूल ड्रेस में लाइन में खड़े हैं। टीचर का चेहरा नहीं दिख रहा, लेकिन आवाज साफ है। वह पूछती है, ‘जमीन, चांद और सूरज किसने बनाया?’ बच्चे एक सुर में कहते हैं, ‘अल्लाह ताला ने।’ इस UP News ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है। वीडियो में टीचर बच्चों से नबी और कुरान से जुड़े सवाल भी पूछ रही है। बच्चे रटे-रटाए अंदाज में हर सवाल का जवाब दे रहे हैं।
क्लास में रटाए जा रहे थे ये जवाब
टीचर ने पूछा कि हमें रोजी-रोटी कौन देता है, तो बच्चों ने अल्लाह का नाम लिया। इसके अलावा नबी के वारिस और उनके जन्म स्थान (मक्का) के बारे में भी पूछा गया। बच्चे तोते की तरह जवाब दे रहे थे कि कुरान तीन साल में नाजिल हुआ। इकरा का मतलब ‘पढ़ना’ बताया गया। सीबीएसई बोर्ड के स्कूल में ऐसी पढ़ाई देख अभिभावक भी हैरान हैं। यह वीडियो कोटिला चेकपोस्ट स्थित स्कूल का बताया जा रहा है।
सपा नेता से जुड़े हैं स्कूल के तार
यह मामला आजमगढ़ पब्लिक स्कूल का बताया जा रहा है। यह स्कूल सीबीएसई से मान्यता प्राप्त है। रिपोर्ट के अनुसार, यह स्कूल सपा नेता शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली से जुड़ा है। स्कूल के डायरेक्टर का नाम नोमान है। जिस इलाके में यह स्कूल है, वहां करीब 70 फीसदी मुस्लिम आबादी रहती है। यह ताजा UP News अब राजनीतिक रंग भी ले सकती है। वीडियो सामने आने के बाद स्थानीय लोगों में काफी गुस्सा है।
डीएम ने बिठाई जांच, टीचर को नोटिस
मामला तूल पकड़ते ही प्रशासन हरकत में आ गया है। आजमगढ़ के डीएम रविंद्र कुमार ने बताया कि शिकायत मिलते ही जांच के आदेश दे दिए गए हैं। तीन सदस्यों की कमेटी पूरे वीडियो की जांच करेगी। आरोपी टीचर को नोटिस भेजा गया है। सोशल मीडिया पर लोग टीचर की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि स्कूल में धर्म विशेष की ऐसी शिक्षा देना गलत है। जल्द ही कमेटी अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।

