New Delhi: भारत के इतिहास में 19 जनवरी की तारीख सुनहरे और गमगीन दोनों अक्षरों में दर्ज है. साल 1966 में इसी दिन देश को अपनी पहली महिला प्रधानमंत्री मिली थीं. इंदिरा गांधी ने सत्ता की बागडोर संभाली थी. वहीं, 1597 में आज ही के दिन मेवाड़ के वीर योद्धा महाराणा प्रताप ने दुनिया को अलविदा कहा था. इतिहास के पन्नों में आज का दिन राजनीति, वीरता और विज्ञान की कई बड़ी घटनाओं का गवाह है.
इंदिरा गांधी: जब ‘गूंगी गुड़िया’ बनीं आयरन लेडी
लाल बहादुर शास्त्री के आकस्मिक निधन के बाद देश में नेतृत्व का संकट खड़ा हो गया था. तब कांग्रेस ने पंडित नेहरू की बेटी इंदिरा गांधी पर भरोसा जताया. 19 जनवरी 1966 को उन्होंने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. वह 1967 से 1977 तक और फिर 1980 से 1984 तक इस पद पर रहीं. अपने कार्यकाल में उन्होंने बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया और पाकिस्तान के दो टुकड़े कर बांग्लादेश बनवाया. 1975 में इमरजेंसी लगाने के कारण उनकी आलोचना भी हुई. अपने सख्त फैसलों के लिए उन्हें ‘आयरन लेडी’ कहा जाता है.
मेवाड़ का स्वाभिमान: महाराणा प्रताप
आज की तारीख शौर्य और त्याग का भी प्रतीक है. 19 जनवरी 1597 को महान राजपूत योद्धा महाराणा प्रताप का निधन हुआ था. उन्होंने मुगल बादशाह अकबर के सामने कभी घुटने नहीं टेके. हल्दीघाटी के युद्ध में उनकी वीरता के किस्से आज भी हर भारतीय को गर्व से भर देते हैं. उन्होंने घास की रोटियां खाना स्वीकार किया, लेकिन अपनी मातृभूमि की आजादी से समझौता नहीं किया.
आज का इतिहास: देश-दुनिया की बड़ी घटनाएं
इतिहास में आज के दिन कई और भी महत्वपूर्ण घटनाएं घटी हैं:
- 2020: भारत ने परमाणु हमला करने में सक्षम के-4 बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया.
- 2020: विराट कोहली वनडे में सबसे तेज 5000 रन बनाने वाले कप्तान बने.
- 2005: सानिया मिर्जा ऑस्ट्रेलियन ओपन के तीसरे दौर में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला बनीं.
- 1990: मशहूर विचारक और धर्मगुरु ओशो (आचार्य रजनीश) का पुणे में निधन हुआ.
- 1986: दुनिया का पहला कंप्यूटर वायरस ‘सी.ब्रेन’ सक्रिय हुआ था.
- 1975: हिमाचल प्रदेश में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे.
- 1960: अमेरिका और जापान के बीच आपसी सुरक्षा समझौता हुआ.
- 1942: द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान जापान ने बर्मा (अब म्यांमार) पर कब्जा किया.
- 1839: ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी ने यमन के शहर अदन को जीता.
- 1736: भाप इंजन को सुधारने वाले जेम्स वाट का जन्म हुआ.
इन दिग्गजों का है जन्मदिन
- 1919: मशहूर उर्दू शायर और गीतकार कैफी आजमी.
- 1935: बंगाली सिनेमा के दिग्गज अभिनेता सौमित्र चटर्जी.
- 1898: मराठी साहित्यकार विष्णु सखाराम खांडेकर.
