26.1 C
Delhi
गुरूवार, जून 1, 2023
spot_imgspot_img

WhatsApp ला रहा Username फीचर, मैसेज एडिट करने की भी मिलेगी सुविधा

Click to Open

Published on:

WhatsApp Upcoming Features: यूजर्स की सहूलियत के लिए व्हाट्सऐप नए-नए फीचर्स को ऐप में जोड़ती रहती है, बता दें कि अब कंपनी एक नए फीचर पर काम कर रही है जिसका नाम है यूजरनेम फीचर.

Click to Open

इस फीचर के आने से यूजर्स अपने अकाउंट के लिए यूनिक यूजरनेम को सेट कर पाएंगे, ये फीचर ठीक उसी तरह से है जैसा आपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर देखा होगा.

व्हाट्सऐप डेवलपमेंट पर नजर रखने वाली साइट WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फीचर पर अभी काम चल रहा है, लेकिन बता दें कि इस फीचर को ऐप की सेटिंग में जाकर एक्सेस किया जा सकेगा.

WABetaInfo के मुताबिक, यूजरनेम फीचर को यूजर के लिए सिक्योरिटी की एक एक्स्ट्रा लेयर की तरह भी देखा जा सकता है. इसका मतलब कि कॉन्टैक्ट की पहचान केवल फोन नंबर से ही नहीं बल्कि यूजरनेम से भी की जा सकेगी. इस फीचर के आने से अन्य यूजर्स बिना कॉन्टैक्ट नंबर डाले बस आपके यूजरनेम को एंटर कर एक दूसरे से कनेक्ट कर पाएंगे.

WhatsApp Username Feature: ऐप में कहां दिखेगा फीचर?

रिपोर्ट के अनुसार, ये फीचर यूजर्स को व्हाट्सऐप की सेटिंग्स में प्रोफाइल सेक्शन में नजर आएगा. इस फीचर का कब तक बीटा वर्जन रोलआउट किया जाएगा, अभी तक इस बात की कोई भी जानकारी सामने आई है.

बीटा वर्जन रोलआउट करने के बाद कंपनी सामने आ रहे बग्स आदि चीजों को फिक्स करने के बाद इस फीचर का स्टेबल अपडेट यूजर्स के लिए जारी करेगी.

आ गया है एडिट मैसेज फीचर

याद दिला दें कि हाल ही में व्हाट्सऐप ने यूजर्स के लिए एडिट मैसेज फीचर को रोलआउट किया है, इस फीचर को लाने से यूजर्स का फायदा हुआ है.

अक्सर ये होता था कि मैसेज भेजने के बाद अगर मैसेज में कोई भी गलती हो जाती थी तो पहले मैसेज को डिलीट करना पड़ता था और फिर से मैसेज टाइप करना पड़ता था. लेकिन अब यूजर्स का समय और मेहनत बचाने के लिए एडिट फीचर को लाया गया है जिससे कि आप भेजे गए मैसेज को आसानी से एडिट कर पाएंगे.

Click to Open

Your Comment on This News:

Latest news
Click to Openspot_img
Related news
Please Shere and Keep Visiting us.
Click to Open