शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025

WhatsApp चैट लीक: क्लाउड बैकअप से खतरे में आपकी प्राइवेसी, जानें आपसे कहां हो रही बड़ी गलती

Share

Tech News: वॉट्सऐप को दुनिया का सबसे सुरक्षित मैसेजिंग ऐप माना जाता है। इसकी सुरक्षा का कारण एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन तकनीक है। फिर भी कई बार यूजर्स की प्राइवेट चैट लीक हो जाती है। इसकी मुख्य वजह यूजर्स की एक साधारण सी गलती है।

अधिकांश यूजर्स वॉट्सऐप चैट का बैकअप गूगल ड्राइव या आईक्लाउड में सेव करते हैं। यही आदत उनकी प्राइवेसी के लिए खतरा बन जाती है। एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन सिर्फ डिवाइस तक ही सीमित रहता है। क्लाउड में जाने के बाद यह सुरक्षा काम नहीं करती।

क्लाउड बैकअप का जोखिम

वॉट्सऐप की एन्क्रिप्शन सुरक्षा क्लाउड बैकअप पर लागू नहीं होती। अगर कोई आपके क्लाउड अकाउंट तक पहुंच बना लेता है तो वह आपकी चैट पढ़ सकता है। कई चैट लीक के मामलों में यही कारण सामने आया है। यूजर्स को इस जोखिम के बारे में पता नहीं होता।

यह भी पढ़ें:  OnePlus 15: वनप्लस ने ग्लोबली लॉन्च किया यह स्मार्टफोन, अमेरिकी ग्राहकों को करना होगा इंतजार; जानें कितनी होगी कीमत

कमजोर पासवर्ड इस समस्या को और बढ़ा देते हैं। कई लोग आसान पासवर्ड का इस्तेमाल करते हैं। कुछ लोग हर जगह एक ही पासवर्ड डालते हैं। ओटीपी स्कैम के जरिए हैकर्स अकाउंट तक पहुंच बना लेते हैं। इससे उन्हें वॉट्सऐप बैकअप तक पहुंच मिल जाती है।

अन्य सुरक्षा खतरे

गैलरी सिंक और स्क्रीनशॉट से भी चैट लीक होती है। ऑटो मीडिया डाउनलोड सक्षम होने पर निजी फोटो और वीडियो जोखिम में आ जाते हैं। यह डेटा फोन के अन्य ऐप्स के माध्यम से लीक हो सकता है। गलत ऐप इंस्टॉल करने से भी डेटा चोरी होने का खतरा रहता है।

यह भी पढ़ें:  आरबीआई: बैंक ग्राहकों के लिए बड़ी खबर, अब खुद रोक सकेंगे फालतू मैसेज और कॉल; जानें 127000 से आए SMS के बारे

स्क्रीनशॉट लेकर चैट शेयर करना भी आम बात है। यह स्क्रीनशॉट कहीं भी शेयर हो सकते हैं। इस तरह निजी बातचीत सार्वजनिक हो जाती है। कई बार यूजर्स अनजाने में ही अपनी प्राइवेसी को जोखिम में डाल देते हैं।

सुरक्षा के उपाय

वॉट्सऐप चैट को सुरक्षित रखने के लिए क्लाउड बैकअप बंद रखें। अगर बैकअप जरूरी है तो एन्क्रिप्शन सक्षम करें। गूगल और एप्पल अकाउंट के लिए मजबूत पासवर्ड का प्रयोग करें। टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन को सक्रिय करना न भूलें।

ऑटो मीडिया डाउनलोड की सुविधा को अक्षम कर दें। अनजान लिंक और ओटीपी किसी के साथ शेयर न करें। नियमित रूप से अपनी गोपनीयता सेटिंग्स की जांच करते रहें। इन सरल उपायों से आप अपनी प्राइवेसी सुरक्षित रख सकते हैं।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News