सोमवार, जनवरी 12, 2026
9.8 C
London

जिसे ‘हादसा’ समझ रही थी पुलिस, वो निकला खौफनाक ‘कत्ल’, ऐसे खुला सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत का राज

Bengaluru News: कर्नाटक की राजधानी में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहाँ एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत कोई हादसा नहीं, बल्कि सोची-समझी साजिश थी। पुलिस ने इस बेंगलुरु मर्डर की गुत्थी सुलझा ली है। आरोपी पड़ोसी ने रेप में नाकाम होने पर महिला को मार डाला और सबूत मिटाने के लिए घर में आग लगा दी।

आग नहीं, गला घोंटकर की गई हत्या

शर्मिला बेंगलुरु ईस्ट के सुब्रमण्यमपुरा में रहती थीं। 3 जनवरी की रात उनके घर में आग लगी थी। फायर ब्रिगेड ने आग बुझाई, लेकिन शर्मिला की मौत हो गई। पुलिस पहले इसे शॉर्ट सर्किट मान रही थी। फोरेंसिक टीम को बिजली की कोई खराबी नहीं मिली। पोस्टमार्टम में साफ हुआ कि मौत जलने से नहीं हुई। महिला की जान गला घुटने से गई थी। इसके बाद पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया।

यह भी पढ़ें:  Death Threat: संत प्रेमानंद महाराज को सतना में युवक ने दी जान से मारने की धमकी

पड़ोसी छात्र ने रची थी खौफनाक साजिश

जांच में पुलिस आरोपी करनाल कुरई तक पहुँच गई। वह मृतका का पड़ोसी है और पीयूसी का छात्र है। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी ने बताया कि वह रात 9 बजे खिड़की के रास्ते फ्लैट में घुसा था। उसने शर्मिला के साथ जबरदस्ती की कोशिश की। महिला ने खुद को बचाने का कड़ा विरोध किया। इस पर आरोपी ने उसका मुंह और नाक दबाकर मार डाला।

सबूत मिटाने के लिए जलाई लाश

हत्या के बाद आरोपी ने शातिर चाल चली। उसने महिला के कपड़े और सामान इकट्ठा किए। फिर उन पर आग लगा दी। उसने मोबाइल फोन भी जला दिया। वह इसे एक आम फायर एक्सीडेंट जैसा दिखाना चाहता था। पुलिस ने तकनीकी सबूतों के आधार पर उसे पकड़ लिया। आरोपी अपनी माँ के साथ रहता था। कोर्ट ने उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

यह भी पढ़ें:  छांगुर बाबा: बलरामपुर में अवैध धर्मांतरण रैकेट का पर्दाफाश, जानें दोस्ती टूटने से कैसे खुला काला चिट्ठा

Hot this week

Related News

Popular Categories