18.1 C
Delhi
रविवार, दिसम्बर 3, 2023

ये कैसा एजुकेशन सिस्टम, बैठने के लिए जगह नहीं फिर भी 3000 छात्रों का एग्जाम सेंटर

- विज्ञापन -

Patliputar News: पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी के ग्रेजुएशन पार्ट टू सब्सिडरी पेपर और पीजी सेमेस्टर की परीक्षा चल रही है. बुधवार को रामकृष्ण द्वारिका कॉलेज में परीक्षा के दौरान परीक्षार्थी बरामदे, जमीन और सीढ़ी के साथ-साथ जिसे जहां जगह मिली वहां बैठ कर परीक्षा देते दिखे.

कोई परीक्षार्थी खड़े-खड़े ही उत्तर लिख रहा था, तो कोई टेबल-कुर्सी पर बैठकर ऐसे परीक्षा दे रहा था मानो भोज चल रही है. कई परीक्षार्थी तो खुले बदन धूप में जमीन पर पलथी मारकर ऐसे बैठे थे कि जैसे बरात में पहुंचे हों और गर्मी के कारण शर्ट व गंजी खोल दी हो.

परीक्षा में परीक्षार्थी जैसे-तैसे टेबल कुर्सी पर एक दूसरे से ताक-झांक करते हुए और गेस पेपर खोलकर प्रश्नों का उत्तर लिख रहे थे.

PPU: जिसे जहां जगह मिली, वहीं बैठ गया परीक्षा देने, जमीन पर बैठ परीक्षार्थी दे रहें ग्रेजुएशन की परीक्षा

जानकारी के मुताबिक कॉलेज ऑफ कॉमर्स के छात्रों का सेंटर राम कृष्ण द्वारिका कॉलेज में दिया गया था. लेकिन कॉलेज में जगह नहीं होने के कारण उन्हें इस प्रकार परीक्षा देनी पर रही थी.

PPU: जिसे जहां जगह मिली, वहीं बैठ गया परीक्षा देने, जमीन पर बैठ परीक्षार्थी दे रहें ग्रेजुएशन की परीक्षा

कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो अरविंद कुमार का इस संबंध में कहना है कि पीपीयू प्रशासन को बताया गया था कि कॉलेज में कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है. ऐसे में यहां कम छात्रों का सेंटर दिया जाये.

PPU: जिसे जहां जगह मिली, वहीं बैठ गया परीक्षा देने, जमीन पर बैठ परीक्षार्थी दे रहें ग्रेजुएशन की परीक्षा

कॉलेज द्वारा कंस्ट्रक्शन के बारे में बताए जाने के बाद भी विश्वविद्यालय ने 3000 से अधिक छात्रों का सेंटर कॉलेज में बना दिया. इसकी वजह से टेबल कुर्सी पर परीक्षा लेनी पड़ी.

PPU: जिसे जहां जगह मिली, वहीं बैठ गया परीक्षा देने, जमीन पर बैठ परीक्षार्थी दे रहें ग्रेजुएशन की परीक्षा

कुछ दिन पहले पीपीयू के कॉलेज ऑफ कॉमर्स में कुलाधिपति राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर कॉपियों का मूल्यांकन देखने के लिए आये थे.

PPU: जिसे जहां जगह मिली, वहीं बैठ गया परीक्षा देने, जमीन पर बैठ परीक्षार्थी दे रहें ग्रेजुएशन की परीक्षा

पीपीयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ महेश मंडल ने कहा कि परीक्षा की तिथि पहले से तय थी, अचानक से सेंटर का बदलाव नहीं हो सकता था.

First Published on:

RightNewsIndia.com पर पढ़ें देश और राज्यों के ताजा समाचार, लेटेस्ट हिंदी न्यूज़, बॉलीवुड, खेल, राजनीति, धर्म, शिक्षा और नौकरी से जुड़ी हर खबर। तुरंत अपडेट पाने के लिए नोटिफिकेशन ऑन करें।

- विज्ञापन -
लोकप्रिय समाचार
- विज्ञापन -
इन खबरों को भी पढ़े

समाचार पर अपनी राय दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें