शनिवार, जनवरी 10, 2026
1.8 C
London

ग्वालियर की सड़कों पर ये क्या हो गया? छात्रा के वीडियो ने हिला दिया प्रशासन, रातों-रात हुआ एक्शन

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है. यहां दीवारों पर बनी महिलाओं की पेंटिंग्स के साथ अश्लीलता की गई. एक छात्रा ने इस घटिया हरकत के खिलाफ आवाज उठाई है. 11वीं की छात्रा आशी कुशवाहा ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया. वीडियो वायरल होते ही नगर निगम हरकत में आ गया. निगम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दीवारों को पुतवा दिया है. यह घटना पूरे मध्य प्रदेश में चर्चा का विषय बन गई है.

स्मार्ट सिटी की दीवारों पर गंदी हरकत

मध्य प्रदेश में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत कई जगह सुंदरीकरण का काम हुआ है. ग्वालियर में भी दीवारों पर योग करती महिलाओं के चित्र बनाए गए थे. कुछ असामाजिक तत्वों ने इन चित्रों के साथ छेड़छाड़ कर दी. उन्होंने पेंटिंग्स पर अश्लील आकृतियां बना दीं. आशी कुशवाहा ने जब यह देखा तो उसे बहुत गुस्सा आया. उसने तुरंत इसका वीडियो बनाया और इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया. लोग इस ‘बीमार मानसिकता’ की कड़ी आलोचना कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें:  बाबा अपराध: स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती ही नहीं, यह पांच बाबा भी करते थे लड़कियों का यौन शोषण; यहां पढ़ें पूरी डिटेल

‘पेंटिंग में भी महिलाएं सुरक्षित नहीं’

छात्रा ने वीडियो में अपनी नाराजगी जाहिर की है. उसने कहा कि वह रोज इसी रास्ते से गुजरती है. ऐसी तस्वीरें देखकर उसे घिन आती है. आशी ने कहा कि अब तो पेंटिंग्स में भी महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. यह मध्य प्रदेश के कुछ लोगों की घटिया मानसिकता को दर्शाता है. ग्वालियर को स्मार्ट सिटी कहा जाता है. लेकिन यहां के लोगों की सोच कब स्मार्ट होगी? यह सवाल अब हर कोई पूछ रहा है.

यह भी पढ़ें:  इंस्टाग्राम: बाल शोषण के 26 अश्लील वीडियो अपलोड करने पर युवक पर FIR, साइबर सेल की रिपोर्ट से हुआ खुलासा

नगर निगम ने दीवार पर फेरा सफेद रंग

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही प्रशासन जाग गया. नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची. उन्होंने खराब की गई पेंटिंग्स पर सफेद रंग पुतवा दिया है. छात्रा का कहना है कि दीवारें तो ठीक हो जाएंगी. लेकिन लोगों की गंदी सोच कैसे ठीक होगी? आशी ने कहा कि यह समस्या सिर्फ ग्वालियर की नहीं है. सार्वजनिक जगहों पर अक्सर ऐसी हरकतें देखी जाती हैं. फिलहाल मध्य प्रदेश पुलिस और प्रशासन ऐसे तत्वों पर नजर रख रहा है.

Hot this week

सऊदी अरब ने लागू किया सख्त नियम: अब पब्लिक जगहों पर नहीं रख सकेंगे ये नाम

Saudi Arabia News: सऊदी अरब ने सार्वजनिक स्थानों के...

‘मोदी मुझसे खुश नहीं हैं’: ट्रंप ने क्यों किया ऐसा दावा? रूसी तेल और टैरिफ पर कही बड़ी बात

Washington: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और प्रधानमंत्री...

Related News

Popular Categories