रविवार, दिसम्बर 28, 2025

West Bengal News: टीएमसी विधायक के घर पुलिस का धावा, बेटे को घसीटकर ले गई पुलिस, जानिए क्या है पूरा मामला

Share

West Bengal News: मुर्शिदाबाद में रविवार की सुबह भारी हंगामा देखने को मिला। टीएमसी के बागी विधायक हुमायूं कबीर की मुश्किलें अचानक बढ़ गई हैं। पुलिस ने उनके घर को चारों तरफ से घेर लिया। खबर है कि पुलिस ने विधायक के बेटे को हिरासत में ले लिया है। बेटे पर पुलिस कॉन्स्टेबल के साथ मारपीट करने का गंभीर आरोप है। इस घटना ने West Bengal News की राजनीति में हलचल मचा दी है।

छुट्टी मांगने पर शुरू हुआ बवाल

विधायक हुमायूं कबीर के बेटे का नाम गुलाम नबी आजाद उर्फ रॉबिन है। शक्तिनगर पुलिस रविवार को दलबल के साथ विधायक के घर पहुंची। पुलिस टीम रॉबिन को अपने साथ ले गई। आरोप है कि रॉबिन ने अपने बॉडीगार्ड से मारपीट की थी। यह बॉडीगार्ड एक पुलिस कॉन्स्टेबल है। पीड़ित कॉन्स्टेबल जुम्मा खान ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया कि वह छुट्टी मांगने गया था, लेकिन उसे पीटा गया।

यह भी पढ़ें:  पीएम मोदी और कीर स्टार्मर: वैश्विक उथल-पुथल के बीच भारत-ब्रिटेन की नई रणनीति; जानें क्या है 'विजन 2035'

कॉन्स्टेबल ने बताई पूरी कहानी

घटना के वक्त हुमायूं कबीर अपने ऑफिस में मीटिंग कर रहे थे। तभी उनका पीएसओ कॉन्स्टेबल जुम्मा खान वहां पहुंचा। उसने घर जाने के लिए छुट्टी मांगी। विधायक ने छुट्टी देने से साफ मना कर दिया। इसके बाद दोनों में तीखी बहस शुरू हो गई। आरोप है कि इसी दौरान कॉन्स्टेबल को थप्पड़ मारा गया। तभी विधायक का बेटा रॉबिन वहां आ गया। उसने भी कॉन्स्टेबल की जमकर पिटाई कर दी। यह West Bengal News में चर्चा का विषय बना हुआ है।

विधायक ने दी पुलिस को खुली धमकी

बेटे को हिरासत में लेने पर हुमायूं कबीर का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने पुलिस को चेतावनी दे दी है। विधायक ने कहा कि अगर पुलिस ने कोई गलत हरकत की तो वह चुप नहीं बैठेंगे। वह बहरामपुर पुलिस ऑफिस का घेराव करेंगे। हुमायूं ने सफाई देते हुए कहा कि गार्ड ने उन पर हमला किया था। उन्होंने सबूत के तौर पर सीसीटीवी फुटेज देने की बात कही है। पुलिस ने जांच के लिए फुटेज जब्त कर ली है।

यह भी पढ़ें:  Ayushman Card: आपका आयुष्मान कार्ड भी हो सकता है रिजेक्ट? मुफ्त इलाज चाहिए तो न करें ये 5 गलतियां

टीएमसी ने भी साधा निशाना

इस मामले पर टीएमसी प्रवक्ता अरूप चक्रवर्ती ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि विधायक ने खुद मारपीट की बात कबूली है। कानून अपना काम करेगा, चाहे वह कोई भी हो। हुमायूं कबीर टीएमसी छोड़कर अपनी नई पार्टी बना चुके हैं। हालांकि, उनका बेटा अभी भी टीएमसी में पद पर बना हुआ है। West Bengal News के मुताबिक, पुलिस अभी मामले की गहराई से जांच कर रही है।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News