बुधवार, दिसम्बर 24, 2025

पश्चिम बंगाल: 7 साल की मासूम के साथ हैवानियत, गुस्साए लोगों ने जो किया उसे देख पुलिस भी रह गई दंग

Share

West Bengal News: हावड़ा जिले में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। डोमजुर इलाके में एक 7 साल की बच्ची का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म किया गया। यह वारदात राघवपुर में हुई है। आरोपी सड़क निर्माण कार्य में लगा एक मजदूर बताया जा रहा है। इस घटना के बाद पूरे पश्चिम बंगाल के इस इलाके में तनाव फैल गया। गुस्साए लोगों ने जमकर हंगामा किया और गाड़ियों में तोड़फोड़ की।

निर्माणाधीन इमारत में ले जाकर की दरिंदगी

पुलिस के अनुसार घटना सोमवार शाम की है। इलाके में पंचायत की ओर से सड़क बनाने का काम चल रहा था। इसके लिए बाहर से कई मजदूर आए हुए थे। स्थानीय लोगों का आरोप है कि इन्हीं में से एक मजदूर बच्ची को उठा ले गया। वह उसे जबरन एक निर्माणाधीन इमारत में ले गया। वहां उसने मासूम के साथ गलत काम किया। पश्चिम बंगाल पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पहले भी शिकायतें मिल चुकी थीं।

यह भी पढ़ें:  PM Modi: 'उग्रवाद, अलगाववाद और आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने का किया आह्वान, कहा, दोहरे मापदंड अस्वीकार्य

भीड़ ने फूंक दी गाड़ियां, RAF हुई तैनात

दुष्कर्म की खबर मिलते ही स्थानीय लोग भड़क गए। भीड़ ने गुस्से में कानून हाथ में ले लिया। लोगों ने चार मैटाडोर वैन और एक मोटरसाइकिल को बुरी तरह तोड़ दिया। हालात इतने बिगड़ गए कि पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। स्थिति को संभालने के लिए रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) को बुलाना पड़ा। पुलिस फिलहाल मुख्य आरोपी की तलाश कर रही है जो अभी फरार है।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News