शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025

Congress: 2014 में कांग्रेस की हार के पीछे CIA और मोसाद? उन्होंने मोदी को बनाया पीएम; पूर्व सांसद के दावे से मचा हड़कंप

Share

New Delhi News: पूर्व राज्यसभा सांसद कुमार केतकर ने 2014 के लोकसभा चुनाव को लेकर एक बेहद चौंकाने वाला दावा किया है. उन्होंने कहा कि Congress को हराने के लिए विदेशी खुफिया एजेंसियों ने साजिश रची थी. केतकर के मुताबिक, इस ‘खेल’ में अमेरिका की सीआईए (CIA) और इजरायल की मोसाद (Mossad) शामिल थीं. वरिष्ठ पत्रकार रहे केतकर ने यह बात संविधान दिवस के एक कार्यक्रम में कही.

सीटें घटाने का प्लान था तैयार

केतकर ने आंकड़ों का हवाला देते हुए अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि 2004 में पार्टी ने 145 और 2009 में 206 सीटें जीती थीं. अगर यह ट्रेंड जारी रहता, तो Congress 250 सीटें जीतकर सत्ता में बनी रहती. लेकिन 2014 में पार्टी सिर्फ 44 सीटों पर सिमट गई. पूर्व सांसद ने दावा किया कि चुनाव से पहले ही यह तय कर लिया गया था कि किसी भी हाल में पार्टी की सीटें नहीं बढ़नी चाहिए.

यह भी पढ़ें:  सुप्रीम कोर्ट: आवारा कुत्तों के मामले पर CJI गवई ने कहा - 'मैं इस पर गौर करूंगा'

भारत में दखल देना चाहती थीं एजेंसियां

केतकर ने बताया कि सीआईए और मोसाद भारत में अपनी नीतियां लागू करना चाहते थे. अगर Congress के नेतृत्व वाली स्थिर सरकार दोबारा आती, तो वे भारत के आंतरिक मामलों में दखल नहीं दे पाते. इसलिए इन एजेंसियों ने मनमोहन सिंह की सरकार को हटाने का फैसला किया. वे चाहते थे कि भारत में एक ऐसी सरकार बने जो उनके नियंत्रण में रहे और उनके हितों के अनुकूल काम करे.

मोसाद के पास था पूरा डेटा

पूर्व सांसद ने यह भी आरोप लगाया कि मोसाद ने भारतीय चुनाव का बारीकी से अध्ययन किया था. उनके पास हर राज्य और चुनाव क्षेत्र का पूरा डेटा मौजूद था. केतकर ने माना कि उस समय तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के खिलाफ थोड़ी नाराजगी थी. लेकिन यह नाराजगी इतनी बड़ी नहीं थी कि Congress को इतनी बुरी हार का सामना करना पड़े. फिलहाल इस दावे पर किसी भी दल की आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है.

यह भी पढ़ें:  ब्लड प्रेशर मापने का सही तरीका: ये 5 गलतियां दे सकती हैं गलत रीडिंग, डॉक्टर ने बताया सही तरीका
Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News