मंगलवार, दिसम्बर 23, 2025

Weather Update: अगले 3 दिन भारी, दिल्ली-UP में कोहरे का ‘रेड अलर्ट’, यहाँ होगी बारिश!

Share

New Delhi News: उत्तर भारत में ठंड और कोहरे ने आम लोगों की मुसीबत बढ़ा दी है। Weather Update के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में हालात अभी और बिगड़ सकते हैं। मंगलवार को राजधानी समेत यूपी और बिहार में घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है। शीत लहर और भीषण प्रदूषण ने लोगों का सांस लेना मुश्किल कर दिया है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक सतर्क रहने की सलाह दी है।

दिल्ली में लुढ़केगा पारा

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 25 दिसंबर तक दिल्ली में कड़ाके की ठंड पड़ने का अनुमान जताया है। इस दौरान अधिकतम तापमान 16 से 17 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। वहीं, न्यूनतम तापमान 10 से 12 डिग्री तक गिरने के आसार हैं। हवा की रफ़्तार कम होने से Weather Update चिंताजनक बना हुआ है। वातावरण में प्रदूषक कण जमा हो रहे हैं, जिससे स्मॉग की स्थिति गंभीर होती जा रही है।

यह भी पढ़ें:  सुप्रीम कोर्ट: बच्चे के कल्याण को सर्वोपरि मानते हुए पिता को सौंपी गई अंतरिम कस्टडी

यूपी में कब मिलेगी राहत?

उत्तर प्रदेश में सोमवार सुबह विजिबिलिटी जीरो के करीब पहुंच गई। इससे सड़कों पर गाड़ियों की रफ़्तार थम गई। लखनऊ मौसम केंद्र के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने राहत भरी खबर दी है। उन्होंने बताया कि अगले 2-3 दिनों में तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी हो सकती है। कोहरे का घनत्व भी कुछ कम होगा। हालांकि, इसके बाद फिर से ठंड का प्रकोप बढ़ेगा और घना कोहरा वापसी करेगा।

इन राज्यों में बारिश की चेतावनी

राजस्थान में ठंडी हवाओं का दौर जारी रहेगा, लेकिन धूप खिलने से थोड़ी राहत मिल सकती है। दूसरी ओर, एक नया पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) एक्टिव हो रहा है। Weather Update के अनुसार, यह अगले 3-4 दिनों में उत्तर-पश्चिम भारत पर असर डालेगा। इससे पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और पंजाब के उत्तरी हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है। हरियाणा में भी घने कोहरे का अलर्ट है।

यह भी पढ़ें:  सोने की तस्करी: दिल्ली एयरपोर्ट पर अंडरवियर और पानी की बोतल में बरामद करोड़ों रुपये का सोना!
Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News