26.1 C
Delhi
गुरूवार, जून 1, 2023
spot_imgspot_img

मौसम की दुश्वारियां, बारिश ने ढाया कहर, दबे वाहन, बत्ती गुल, दुकानों में घुसा मलबा

Click to Open

Published on:

Chamba News: मौसम विभाग के येलो अलर्ट के बीच जिले में दूसरे दिन भी लोगों की दुश्वारियां कम नहीं हुईं। पांगी-भरमौर की ऊपरी चोटियों पर 5.8 सेंटीमीटर ताजा बर्फबारी हुई। निचले क्षेत्रों में भारी बारिश ने कहर बरपाया।

Click to Open

थल्ली पंचायत के परियाल बाजार में मलबे के नीचे दो बाइकें जबकि लंगेरा में एक ट्रैक्टर दब गया। इतना ही नहीं परियाल बाजार की तीन दुकानों में मलबा और कीचड़ दुकानों में घुस गया।

इससे दुकानों में रखा सामान भी खराब हो गया। भारी बारिश के चलते जिले में 25 ट्रांसफार्मरों के बंद पड़ जाने से दर्जनों गांवों में अंधेरा पसर गया है। कई गांवों में बुधवार की रात भी ग्रामीणों ने अंधेरे में ही गुजारी। हालांकि लोगों को उम्मीद रही कि वीरवार को मौसम के करवट बदलने के बाद स्थिति जरूर बदलेगी लेकिन मौसम की मार का क्रम वीरवार को भी जारी रहने से उनकी उम्मीदों पर पानी फिर गया।

भरमौर-पठानकोट हाईवे पर जगह-जगह ल्हासे गिरने से दिनभर हाईवे बंद और खुलता रहा। जिले की सड़कों पर यातायात व्यवस्था बाधित रहने से लोगों को परेशानी हुई। लोगों को पैदल ही अपने गंतव्यों का रुख करना पड़ा। लोक निर्माण विभाग के सलूणी मंडल के तहत वीरवार सुबह बाथरी-सुंडला, लंगेरा, सुंडला-गरजिंडू, चकोली-हल्ला, कंधवारा-भडे़ला, नेरा-जखराल, कुठेड़-कंधवारी, कैंथरी-भिदगेह, कांडी-अथेड़, ब्रंगाल-वांगल, भलेई मंदिर-सपाहन, खैरी-भुनाड़ समेत 21 सड़कों पर यातायात बाधित रहा।

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची विभागीय मशीनरी ने देर शाम तक इक्का-दुक्का सड़कों को छोड़कर शेष मार्ग वाहनों के लिए बहाल करवाकर राहत प्रदान की। इसके अलावा जिले में दो पेयजल योजनाएं प्रभावित हुई हैं। भारी बारिश कृषि विभाग के अधिकारियों के मुताबिक जिले में करीब 90 लाख का नुकसान हुआ है।

बुधवार को थल्ली, शंतेवा और गडफरी पंचायतों में भारी बारिश से पंगोला के पास 25 भेड़-बकरियां बह गईं। इनमें से 10 के करीब बकरियां मृत अवस्था में बरामद कर ली गई हैं जबकि शेष का कुछ भी पता नहीं चल सका है। बताया जा रहा है कि शंतेवा पंचायत निवासी अल्फदीन अपनी भेड़-बकरियों को चराकर वापस घर आ रहे थे कि इस दौरान पंगोला के समीप मुख्य सड़क मार्ग पर पहुंचते ही अचानक जोरदार गर्जना शुरू हुई।

इस दौरान भारी जलप्रवाह की चपेट में आने से उन्होंने आप को तो बचा लिया लेकिन अपनी भेड़-बकरियों को बचाने में सफल नहीं हो सके। एडीएम चंबा अमित मेहरा ने बताया कि पटरी से उतरी सेवाओं को सुचारु करने के लिए विभागीय टीमें जुटी हुई हैं। बताया कि नुकसान का आकलन तैयार किया जा रहा है।

Click to Open

Your Comment on This News:

Latest news
Click to Openspot_img
Related news
Please Shere and Keep Visiting us.
Click to Open