WBJEE Result 2023 Released: वेस्ट बंगाल ज्वॉइंट एग्जामिनेशन बोर्ड ने वेस्ट बंगाल ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन का रिजल्ट जारी कर दिया है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस साल की डब्ल्यूबीजेईई परीक्षा दी हो, वे शाम चार बजे के बाद आधिकारिक वेबसाइट से नतीजे चेक कर सकते हैं.
ऐसा करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – wbjeeb.nic.in. इसके अलावा नतीजे देखने के लिए इस वेबसाइट पर भी जा सकते हैं – wbjeeb.in. रिजल्ट लिंक एक्टिव होने के बाद ही कैंडिडेट जान पाएंगे कि उनकी रैंक क्या आयी है. इसके लिए उन्हें बस थोड़ा सा इंतजार और करना है. अभी से कुछ देर बाद लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा.
स्टेट एजुकेशन मिनिस्टर ने किया ट्वीट
डब्ल्यूबीजेईई परीक्षा 2023 के नतीजों के संबंध में स्टेट एजुकेशन मिनिस्टर ब्रात्या बसु ने ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है कि डब्ल्यूबीजेईई – 2023 परीक्षा के नतीजे प्रेस कांफ्रेंस में रिलीज कर दिए गए हैं. करीब 98,0000 स्टूडेंट्स ने इस बार का वेस्ट बंगाल एंट्रेंस एग्जामिनेशन दिया था. ये सभी कैंडिडेट्स 4 बजे से बोर्ड की वेबसाइट से रैंक कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. स्टेट एजुकेशन मिनिस्टर ने सभी उम्मीदवारों को बधाई भी दी.
ऐसे करें रिजल्ट डाउनलोड
- रिजल्ट का लिंक एक्टिव होने के बाद उसे डाउनलोड करने के लिए ये स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं.
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी wbjeeb.nic.in पर.
- यहां होमपेज पर WBJEE 2023 Result नाम का लिंक दिखेगा इस पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर आपको अपने लॉगिन डिटेल डालने होंगे. डिटेल डालें और एंटर का बटन दबा दें.
- इतना करते ही नतीजे आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएंगे.
- यहां से इन्हें चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो आगे के लिए प्रिंट निकालकर रख लें.
- ये हार्डकॉपी आगे आपके काम आ सकती है.
- अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी या आगे के अपडेट पाने के लिए ऊपर बतायी गई दोनों में से किसी भी वेबसाइट पर जा सकते हैं.