शनिवार, जनवरी 17, 2026
8.2 C
London

सड़क पर ‘पानी’ बहा तो मच गया बवाल! PWD ने दूसरे सरकारी विभाग को ही थमाया 15 लाख का नोटिस

Himachal News: हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में दो सरकारी विभाग आमने-सामने आ गए हैं। लोक निर्माण विभाग (PWD) ने सड़कों की खस्ता हालत के लिए जल शक्ति विभाग को जिम्मेदार ठहराया है। बद्दी-बरोटीवाला सड़क पर पाइपलाइनों से हो रहे रिसाव के कारण सड़कें टूट रही हैं। इससे नाराज PWD ने कड़ा रुख अपनाते हुए जल शक्ति विभाग को 15 लाख रुपये के हर्जाने (डैमेज) का नोटिस जारी कर दिया है।

पानी के रिसाव से सड़कें हुईं खस्ताहाल

जल शक्ति विभाग की पाइपलाइनों में जगह-जगह लीकेज हो रही है। इस कारण सड़क पर लगातार पानी बहता रहता है। पानी जमा होने से सड़क की ऊपरी परत उखड़ गई है और वहां बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं। बद्दी एक औद्योगिक शहर है, जहां भारी वाहनों की आवाजाही बहुत ज्यादा रहती है। ऐसे में पानी और ट्रैफिक के कारण सड़कें तेजी से दम तोड़ रही हैं। इससे आम जनता को भारी परेशानी हो रही है।

यह भी पढ़ें:  SDM विकास शुक्ला: महिला पंचायत सचिव के साथ रेप, अबॉर्शन और मारपीट, SDM, वकील और पुलिस के खिलाफ पीड़िता पहुंची हाई कोर्ट

पैसे नहीं दिए तो होगी कार्रवाई

लोक निर्माण विभाग, बद्दी के एसडीओ मनीष ठाकुर ने इस कार्रवाई की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि नियमों के तहत जल शक्ति विभाग से सड़क को हुए नुकसान की भरपाई के लिए 15 लाख रुपये मांगे गए हैं। अगर तय समय सीमा के भीतर यह राशि जमा नहीं करवाई गई, तो दोबारा नोटिस भेजा जाएगा। इसके अलावा मामले की शिकायत उच्च अधिकारियों से भी की जाएगी।

दुकानदार और फैक्ट्री मालिक भी रडार पर

विभाग अब केवल सरकारी दफ्तरों ही नहीं, बल्कि आम लोगों पर भी सख्ती करने जा रहा है। शहर के अलग-अलग हिस्सों में सर्वे शुरू कर दिया गया है। अगर कोई उद्योग, शोरूम या दुकान वाला सड़क पर पानी बहाता हुआ पकड़ा गया, तो उस पर भी भारी जुर्माना लगेगा। अक्सर लोग सफाई के नाम पर सड़क पर पानी छोड़ देते हैं, जिससे सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचता है।

यह भी पढ़ें:  घरेलू हिंसा: विधवा के साथ हनुमान चौक में मारपीट का वीडियो वायरल, देहरा में मामला दर्ज

ठेकेदार को दिए तुरंत मरम्मत के आदेश

दूसरी ओर, जल शक्ति विभाग ने भी नोटिस मिलने की बात स्वीकार की है। विभाग के अधिशासी अभियंता राहुल अबरोल ने बताया कि PWD से नोटिस मिला है। अब उन सभी जगहों की जांच की जाएगी जहां पाइप या सीवरेज लाइन से सड़क खराब हुई है। संबंधित ठेकेदार को तुरंत प्रभाव से लीकेज ठीक करने और लाइन दुरुस्त करने के निर्देश दे दिए गए हैं।

Hot this week

सफल होना है तो भूलकर भी इन 5 जगहों पर न रखें कदम, वरना बर्बाद हो जाएगा जीवन!

New Delhi: आचार्य चाणक्य को भारत के महानतम राजनीतिज्ञ...

शिमला में फट गई जमीन: आधी रात को सड़क पर आए 15 परिवार, टनल ब्लास्टिंग से मचा हड़कंप

Himachal News: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में विकास...

Related News

Popular Categories