Shimla News: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में भारी बारिश के बाद पानी की गंभीर किल्लत हो गई है। जलस्रोतों में गाद जमने से पानी की सप्लाई कम हो गई है। छात्रावासों, शिक्षक कॉलोनियों और विभागों में पानी की आपूर्ति बाधित हुई है।
एक सितंबर से पानी की सप्लाई कम होने के बाद विश्वविद्यालय ने वितरण में बदलाव किया है। छात्रावासों के मैस को नियमित पानी उपलब्ध कराया जा रहा है। छात्राओं को सार्वजनिक नलों से बाल्टी में पानी भरकर काम चलाना पड़ रहा है।
शिक्षक और गैर-शिक्षक कॉलोनियों में पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। वीरवार को शिक्षक कॉलोनी में कुछ देर के लिए ही पानी दिया जा सका। विश्वविद्यालय के भंडारण टैंक के लिए टैंकर से सिर्फ छह हजार लीटर पानी मंगवाया गया।
चीफ वार्डन प्रो. आरएल जिंटा ने बताया कि छात्रावासों में छात्राओं के लिए नलों से पानी उपलब्ध करवाया जा रहा है। लड़कों के छात्रावासों में कम समय के लिए पानी दिया जा रहा है। सभी छात्रावासों के मेस में पानी की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।
विश्वविद्यालय को रोजाना तीन से पांच लाख लीटर पानी की आवश्यकता होती है। एसजेपीएनएल कंपनी ने एक सितंबर को 1.6 लाख लीटर पानी सप्लाई किया था। दो सितंबर को सप्लाई घटकर 93 हजार लीटर रह गई। वीरवार को तो पानी की सप्लाई ही नहीं मिल पाई।
