शनिवार, दिसम्बर 20, 2025

Voter List: तेजस्वी यादव का नाम वोटर लिस्ट से गायब, EPIC नंबर पर शुरू हुआ विवाद; जानें पूरा मामला

Voter List: बिहार में मतदाता सूची विवाद गहराया। तेजस्वी यादव ने दावा किया कि उनका नाम ड्राफ्ट वोटर लिस्ट से हटा। चुनाव आयोग ने खारिज किया, दूसरे EPIC नंबर की जांच शुरू।

Share

Bihar News: बिहार में ड्राफ्ट मतदाता सूची को लेकर विवाद छिड़ा। RJD नेता तेजस्वी यादव ने पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दावा किया कि उनका नाम वोटर लिस्ट से हटाया गया। उन्होंने चुनाव आयोग की वेबसाइट पर EPIC नंबर डालकर दिखाया, जहां ‘नो रिकॉर्ड फाउंड’ मैसेज आया। तेजस्वी ने इसे साजिश बताया। चुनाव आयोग ने दावे को खारिज करते हुए कहा कि उनका नाम लिस्ट में मौजूद है।

चुनाव आयोग की प्रतिक्रिया

चुनाव आयोग ने कहा कि तेजस्वी का नाम ड्राफ्ट मतदाता सूची में है। उनका EPIC नंबर RAB0456228, 2015 और 2020 में नामांकन में इस्तेमाल हुआ, लिस्ट में दर्ज है। दूसरा EPIC नंबर RAB2916120 का कोई रिकॉर्ड नहीं मिला। आयोग ने इस नंबर की वैधता पर सवाल उठाया। संदेह है कि यह जाली हो सकता है। इसकी जांच शुरू हो गई है।

यह भी पढ़ें:  हिमाचल प्रदेश कैबिनेट: आपदा राहत बढ़ी, 2000 से अधिक नौकरियों को मंजूरी

EPIC नंबर क्या है?

EPIC नंबर 10 अंकों का अल्फान्यूमेरिक कोड है, जो मतदाता पहचान पत्र पर होता है। यह चुनाव आयोग द्वारा जारी किया जाता है। पहले तीन अक्षर राज्य या विधानसभा क्षेत्र दर्शाते हैं। बाकी अंक मतदाता की पहचान बताते हैं। मतदाता सूची में नाम चेक करने या सुधार के लिए EPIC नंबर जरूरी है। मतदान के समय इसे पहचान के लिए दिखाना होता है।

EPIC नंबर की जांच कैसे करें?

EPIC नंबर की जांच के लिए वेबसाइट पर जाएं। ‘Check Your Name’ या ‘Search in Electoral Roll’ पर क्लिक करें। EPIC नंबर, नाम, और जन्म तिथि डालें। इससे मतदाता सूची में नाम चेक हो सकता है। अगर नाम गायब है, तो फॉर्म-6 भरकर रजिस्ट्रेशन कराएं। 1 अगस्त से 1 सितंबर तक दावे और आपत्तियां दर्ज की जा सकती हैं।

यह भी पढ़ें:  सर्दी में त्वचा की देखभाल: रूखेपन से बचाव के 10 आसान उपाय

तेजस्वी का दूसरा EPIC नंबर

तेजस्वी ने दावा किया कि उनका दूसरा EPIC नंबर RAB2916120 वोटर लिस्ट में नहीं मिला। चुनाव आयोग ने कहा कि यह नंबर 10 साल पुराने रिकॉर्ड में भी नहीं है। आयोग इसकी वैधता और उत्पत्ति की जांच कर रहा है। तेजस्वी ने सवाल उठाया कि अगर उनका नाम हटा, तो कितने और वोटर प्रभावित हुए? आयोग ने उनके दावे को गलत बताया।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News