शनिवार, दिसम्बर 20, 2025

वोटर आईडी कार्ड: हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष के परिवार पर डुप्लीकेट वोटर लिस्टिंग के आरोप, सोशल मीडिया पर वायरल हुई पोस्ट

Share

Shimla News: हिमाचल प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल के परिवार पर दोहरी मतदाता सूची में नाम दर्ज होने के गंभीर आरोप लगे हैं। आरोप है कि उनका नाम सोलन और नाहन दोनों विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूची में एक ही वोटर आईडी नंबर से दर्ज है। उनकी पत्नी और पुत्री के भी नाम दोनों स्थानों पर पाए गए हैं।

आरोपों के मुताबिक डॉ बिंदल ने नाहन विधानसभा क्षेत्र में अपना नाम उसी वोटर आईडी कार्ड नंबर से दर्ज करवाया है जो सोलन की मतदाता सूची में है। इसका नंबर एचपी/01/014/195395 बताया जा रहा है। सोलन में उनका मतदाता क्रमांक 560 और नाहन में 140 है।

यह भी पढ़ें:  बिहार चुनाव: सीएम मोहन यादव ने विपक्ष पर दागे जहरीले तीर, कहा- 'बिहार को गाली देने वालों को माफ नहीं करेगी जनता'

पत्नी और पुत्री के मामले में भी अनियमितता

डॉ बिंदल की पत्नी मधू बिंदल के भी दो वोटर आईडी कार्ड नंबर पाए गए हैं। सोलन में उनका नंबर केआरएच0427617 और नाहन में एनसीएच0151365 दर्ज है। उनकी पुत्री स्वाति बिंदल का सोलन में वोटर आईडी नंबर केआरएच0842328 और केआरयू0427617 है।

Facebook Post of Himachal Youth Congress

स्वाति बिंदल के मामले में एक और विसंगति सामने आई है। सोलन की मतदाता सूची में उनके पिता के नाम की जगह उनके ताया राम अवतार का नाम दर्ज है। यह अनियमितता चुनाव नियमों के गंभीर उल्लंघन का संकेत देती है।

यह भी पढ़ें:  हिमाचल प्रदेश: पेंशनर्स का बड़ा प्रदर्शन, डीए और अरेयर्स को लेकर सरकार के खिलाफ भड़के, जानें क्या है मांगें

चुनावी कानून का उल्लंघन

भारतीय चुनाव आयोग के नियमों के अनुसार एक व्यक्ति का नाम केवल एक ही मतदाता सूची में दर्ज हो सकता है। दो अलग-अलग निर्वाचन क्षेत्रों में नाम दर्ज होना Representation of the People Act, 1950 का सीधा उल्लंघन माना जाता है। इसके गंभीर कानूनी परिणाम हो सकते हैं।

यह मामला तब और भी महत्वपूर्ण हो जाता है जब किसी प्रमुख राजनीतिक देश के प्रदेश अध्यक्ष के परिवार से जुड़ा हो। चुनावी नियमों का पालन सभी नागरिकों के लिए समान रूप से अनिवार्य है। इस तरह के आरोप चुनाव प्रक्रिया की सत्यनिष्ठा पर सवाल खड़े करते हैं।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News