6.5 C
Shimla
Saturday, April 1, 2023

चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे पर बिलासपुर में पलटी पर्यटकों से भरी वोल्वो बस, एक लड़की की मौत, 11 यात्री घायल

Bilaspur News: राष्ट्रीय उच्च मार्ग चंडीगढ़ -मनाली पर आज सुबह 7 बजे बिलासपुर जिले के कुनाला में हरियाणा नंबर की एक पर्यटकों से भरी वोल्वो बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में एक लड़की की मौत हो गई. बस में सवार 41 लोग घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक घटना की सूचना मिलने पर पुलिस लाइन से पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने बचाव काम को शुरू किया.

हादसे के कारण साफ नहीं : हादसे का कारण अभी तक साफ नहीं हो पाया है कि क्या कारण रहा है. हादसे के बाद लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि बस में सवार लोग कहां से आए थे और कहां जा रहे थे. प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक बस में 42 लोगों के सवार होने की बात सामने आई है,इनमें से एक लड़की की मौत हो गई बाकी सभी घायल है.

कुल्लू में 1 मार्च को पलटी थी एचआरटी बस: बता दें कि कुल्लू में इसी महीने की पहली तारीख यानी 1 मार्च को नगवाई में एचआरटीसी की बस पलट गई थी. इस हादसे मे सवार 14 लोगों को चोटें आई थी. यह बस शिमला जा रही थी. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने सवारियों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाने में मदद की थी. हादसे के पहले यानी 28 फरवरी की रात से ही बारिश का दौर शुरू हो गया था और सड़क पर फिसलन थी.वहीं उसके पहले करसोग में एक निजी बस कुछ दिनों पहले दीवार से टकरा गई थी. इस बस में छात्र प्रशिक्षण के लिए जा रहे थे.

हिमाचल में मौसम खराब: हिमाचल में इन दिनों मौसम खराब चल रहा है. कई हादसे पलटने के सामने आ चुके है. ऐसे में हिमाचल में जिला प्रशासन ने वाहनों को सावधानी से चलाने की सलाह दी है. आज अगर मौसम की बात की जाए तो बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है.

Latest news
Related news
error: Content is protected !!