Mumbai News: बॉलीवुड के मशहूर संगीतकार और सिंगर Vishal Dadlani ने संसद की कार्यवाही पर तीखा तंज कसा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर अपना गुस्सा जाहिर किया है। विशाल ने संसद में ‘वंदे मातरम’ पर 10 घंटे चली लंबी बहस का मजाक उड़ाया है। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या इस बहस से देश की बेरोजगारी और प्रदूषण जैसी समस्याएं खत्म हो गई हैं? उनका यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जनता के पैसों की बर्बादी पर सवाल
Vishal Dadlani ने अपने इंस्टाग्राम वीडियो में बहुत ही सधे हुए अंदाज में सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा कि उनके पास देशवासियों के लिए एक ‘अच्छी खबर’ है। सिंगर ने कहा कि संसद ने एक गीत पर 10 घंटे बहस की। उनके मुताबिक, इस बहस के बाद भारत में बेरोजगारी, इंडिगो एयरलाइंस की समस्या और वायु प्रदूषण सब ‘हल’ हो गया है। उन्होंने याद दिलाया कि संसद का एक मिनट का खर्च 2.5 लाख रुपये है। ऐसे में 10 घंटे की बहस पर जनता का भारी पैसा खर्च किया गया।
जरूरी मुद्दों पर क्यों नहीं हुई बात?
सिंगर ने अफसोस जताया कि देश की असली समस्याओं पर चर्चा करने के बजाय एक कविता पर इतना समय दिया गया। Vishal Dadlani ने कहा कि बेरोजगारी जैसे गंभीर मुद्दों का संसद में जिक्र तक नहीं हुआ। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि टैक्स पेयर्स के करोड़ों रुपये खर्च करके सिर्फ एक गीत पर बात की गई। विशाल अक्सर सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर अपनी बेबाक राय रखने के लिए जाने जाते हैं।
संसद में क्यों हुई थी चर्चा?
संसद के शीतकालीन सत्र में ‘वंदे मातरम’ गीत की 150वीं सालगिरह मनाई गई थी। बंकिम चंद्र चटर्जी द्वारा 1875 में लिखे गए इस गीत पर 8 दिसंबर को लंबी चर्चा हुई थी। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी गीत के ऐतिहासिक महत्व पर अपनी बात रखी थी। इसी लंबी चर्चा को लेकर Vishal Dadlani ने अब सवाल खड़े किए हैं।
