Uttar Pradesh News: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वायरल वीडियो खूब चर्चा में है। 2 मिनट 41 सेकंड के इस वीडियो ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। इसमें पूनम रावत नाम की एक युवती प्रशासन से गुहार लगा रही है। उसने ऋषिनंदन वाल्मीकि नाम के युवक से प्रेम विवाह कर लिया है। वीडियो में वह अपने परिवार पर मारपीट और प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगा रही है। यह वीडियो भटनी थाना, देवरिया और गोरखपुर प्रशासन को संबोधित है।
शादी के बाद किया बड़ा खुलासा
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की बाढ़ सी आई हुई है। इसी कड़ी में पूनम का यह वीडियो सामने आया है। वीडियो में युवती कह रही है कि वह यह कदम पूरे होश-ओ-हवास में उठा रही है। वह अपने पति की सोशल मीडिया आईडी से यह वीडियो पोस्ट कर रही है। पूनम ने बताया कि वह पिछले 4 साल से ऋषिनंदन वाल्मीकि को जानती है। दोनों एक-दूसरे से प्यार करते हैं। अब उसने घर से भागकर ऋषिनंदन से शादी कर ली है। उसने यह भी स्वीकार किया कि शादी के बाद उनके बीच शारीरिक संबंध भी बन चुके हैं।
मामा की मारपीट से थी परेशान
युवती ने वीडियो में अपने घर के हालात बयां किए। उसने बताया कि वह साल 2023 से ऋषिनंदन के संपर्क में थी। जब इस बात की जानकारी उसके मामा को हुई, तो घर में क्लेश शुरू हो गया। पूनम का आरोप है कि उसके मामा उसके साथ रोजाना मारपीट करते थे। इतना ही नहीं, मामा उसकी मां को भी पीटते थे। इसी रोज-रोज की प्रताड़ना से वह तंग आ चुकी थी।
झूठे केस में फंसाने की साजिश
इस वायरल वीडियो में पूनम ने प्रशासन को एक और महत्वपूर्ण जानकारी दी। उसने बताया कि उसके पति ऋषिनंदन को फंसाने की कोशिश की जा रही है। परिवार ने झूठे दस्तावेजों के आधार पर ऋषिनंदन के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पूनम ने देवरिया और गोरखपुर प्रशासन से मदद की अपील की है। वह चाहती है कि पुलिस मामले की निष्पक्ष जांच करे और उन्हें सुरक्षा प्रदान करे। सोशल मीडिया पर यह मामला अब गरमाया हुआ है।

