शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025

वायरल वीडियो: महिला पत्रकार के गले पर झपटा नेता? पोलैंड की संसद के बाहर हुआ हंगामा

Share

Warsaw: पोलैंड से एक चौंकाने वाला वायरल वीडियो सामने आया है। इसमें एक सीनेटर महिला पत्रकार के साथ बदसलूकी करते दिख रहे हैं। यह घटना 10 दिसंबर को पोलैंड की संसद ‘सीजम’ के पास हुई। विपक्षी पार्टी PiS के सीनेटर वोइचेच स्कुर्केविच सवालों से भड़क गए। उन्होंने टीवी एंकर जस्टिना डोब्रोश-ओराच के माइक पर झपट्टा मारा। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से फैल रहा है।

यूक्रेन युद्ध पर सवाल पूछने पर भड़के

पत्रकार जस्टिना लगातार यूक्रेन युद्ध पर सवाल कर रही थीं। वे शांति वार्ता में पोलैंड की भूमिका जानना चाहती थीं। सवालों की लगातार बौछार से सीनेटर असहज हो गए। अचानक स्कुर्केविच ने पत्रकार के गले के पास लगे माइक की ओर हाथ बढ़ाया। ऐसा लगा जैसे वे माइक्रोफोन को बंद करना या हटाना चाहते थे। यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और अब यह एक वायरल वीडियो बन चुका है।

यह भी पढ़ें:  EU प्रतिबंध: रूस पर लगा 18वां सैंक्शन पैकेज, 27 देश खिलाफ उतरे; भारत ने की आलोचना

पत्रकार ने कहा- मुझे मत छुओ

सीनेटर के हाथ बढ़ाते ही पत्रकार तुरंत पीछे हट गईं। उन्होंने तल्ख लहजे में कहा, “प्लीज, मुझे टच मत करो।” इसके बाद दोनों के बीच माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया। वीडियो में स्कुर्केविच अपनी हरकत पर सफाई देते नजर आ रहे हैं। वहीं, पत्रकार ने साफ किया कि इस तरह किसी को छूना पूरी तरह गलत है। इंटरनेट पर लोग इस वायरल वीडियो को देखकर सीनेटर की आलोचना कर रहे हैं।

सीनेटर के खिलाफ शिकायत दर्ज

इस घटना के बाद यूरोपीय सांसद क्रिजस्टोफ ब्रेजा ने कड़ा एक्शन लिया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक दस्तावेज शेयर किया। ब्रेजा ने सीनेटर स्कुर्केविच के खिलाफ सीनेट एथिक्स कमिटी में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने लिखा कि ऐसा आक्रामक व्यवहार कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हमें ऐसी हरकतों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी होगी।

यह भी पढ़ें:  भूकंप: 7 की तीव्रता से कांपा अलास्का-कनाडा बॉर्डर, 20 झटकों ने लोगों को डराया; जानें अब कैसे है हालात

सियासत में भूचाल, लोगों में गुस्सा

यह मामला अब पोलैंड की राजनीति में बड़ा मुद्दा बन गया है। इंटरनेट यूजर्स इस वायरल वीडियो को सत्ता के गलत इस्तेमाल का उदाहरण बता रहे हैं। हजारों लोग पत्रकारों की सुरक्षा और स्वतंत्रता को लेकर सवाल उठा रहे हैं। स्कुर्केविच की पार्टी PiS पहले से ही दबाव झेल रही है। अब इस नई घटना ने पार्टी की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News