शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025

Viral Video: फरीदाबाद में नौवीं के छात्र को टीचर ने दी ‘तालिबानी सजा’, डंडे से पीटे तलवे; विभाग ने दिए जांच के आदेश

Share

Faridabad News: हरियाणा के फरीदाबाद से एक दिल दहला देने वाला Viral Video सामने आया है. यहाँ एक सरकारी स्कूल के शिक्षक ने नौवीं कक्षा के छात्र की बेरहमी से पिटाई की. वीडियो में टीचर बच्चे के पैरों के तलवों पर डंडे बरसाता नजर आ रहा है. यह घटना सारन गांव के सरकारी स्कूल की है. स्कूल बंक करने की सजा के तौर पर छात्र के साथ यह अमानवीय व्यवहार किया गया.

क्लास में दी गई क्रूर सजा

सोशल मीडिया पर सामने आए इस Viral Video में टीचर का गुस्सा साफ दिख रहा है. क्लास के दो अन्य बच्चों ने पीड़ित छात्र के पैर पकड़ रखे हैं. टीचर डंडे मारते हुए कह रहा है कि “बता स्कूल से भागेगा?” वह छात्र को प्रिंसिपल से झूठ बोलने पर भी धमका रहा है. यह वीडियो क्लास के ही किसी दूसरे छात्र ने चुपके से बना लिया. अब यह क्लिप इंटरनेट पर तेजी से शेयर की जा रही है.

यह भी पढ़ें:  Bihar News: बॉर्डर से 100 लड़कियां गायब, चीन से ब्राजील तक तार, खौफनाक खुलासा

दहशत में है पीड़ित छात्र

पिटाई की इस घटना के बाद छात्र गहरे सदमे में है. डर के कारण उसने स्कूल जाना भी छोड़ दिया है. पीड़ित के पिता एक ऑटो चालक हैं. उन्होंने बताया कि शिक्षक ने बच्चे की शरारत के बारे में शिकायत की थी, लेकिन इतनी बेरहमी से पीटने की बात नहीं बताई. परिवार को Viral Video देखने के बाद ही मामले की गंभीरता का पता चला. उनके दो बेटे इसी स्कूल में पढ़ाई करते हैं.

शिक्षा विभाग ने दिए जांच के आदेश

मामला तूल पकड़ने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है. जिला शिक्षा अधिकारी ने तुरंत जांच के आदेश जारी कर दिए हैं. उन्होंने कहा कि दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं, पुलिस ने भी Viral Video का संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है. मामले की जानकारी चाइल्ड वेलफेयर कमेटी को भी दे दी गई है. पुलिस अब स्कूल जाकर मामले की तहकीकात कर रही है.

यह भी पढ़ें:  क्रिप्टो करेंसी स्कैम: क्रिप्टो फ्रॉड सुभाष शर्मा की 63 कनाल जमीन होगी कुर्क, लोगों के 2500 करोड़ लूटकर हुआ है फरार
Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News