शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025

Viral Video: डीयू छात्रा का रो-रोकर बुरा हाल, प्रोफेसर और HOD पर लगाए गंभीर आरोप

Share

New Delhi: दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) एक बार फिर विवादों में है। सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो ने हंगामा मचा दिया है। इसमें डीयू की एक छात्रा रोते हुए अपने प्रोफेसर और एचओडी (HOD) पर गंभीर आरोप लगा रही है। छात्रा का कहना है कि उसे सच बोलने के लिए धमकाया जा रहा है। यह वायरल वीडियो अब इंटरनेट पर तेजी से फैल रहा है। लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

HOD ने केबिन में बुलाकर दी धमकी

छात्रा ने कुछ दिन पहले एक प्रोफेसर के खिलाफ इंस्टाग्राम पर रील पोस्ट की थी। इस वायरल वीडियो में वह बताती है कि एचओडी ने उसे केबिन में बुलाया। उन्होंने उस पर रील हटाने का भारी दबाव बनाया। एचओडी ने कहा कि वह यूनिवर्सिटी का एक छोटा हिस्सा है। वे उसका बहुत कुछ बिगाड़ सकते हैं। छात्रा ने आरोप लगाया कि प्रोफेसर ने उसे एडमिट कार्ड भी नहीं दिया। उसे मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:  वैष्णो देवी यात्रा: लगातार आठवें दिन भी स्थगित, श्राइन बोर्ड ने जारी किए नए दिशा-निर्देश; 700 श्रद्धालु अभी भी फंसे

नंबरों के लिए बिकने का आरोप

छात्रा ने अपने क्लास के छात्रों पर भी साथ न देने का आरोप लगाया है। उसका दावा है कि बच्चे इंटरनल असेसमेंट के नंबरों के लिए बिक गए। करीब 7-8 छात्र एचओडी के पास गए और प्रोफेसर को सही बताया। छात्रा का कहना है कि 40 नंबरों के लिए छात्रों ने सच का साथ छोड़ दिया। इस वायरल वीडियो में उसने डीयू की व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। उसका कहना है कि यूनिवर्सिटी का सम्मान अब खत्म हो चुका है।

यह भी पढ़ें:  सरकारी नौकरी: वायुसेना में भर्ती का झांसा देकर 11.50 लाख ठगे, पति-पत्नी पर केस दर्ज

प्रोफेसर के कमरे में जाने से मना किया

विभाग के एचओडी ने छात्रा को आरोपी प्रोफेसर के कमरे में जाकर बात करने को कहा। छात्रा ने साफ मना कर दिया कि वह वहां नहीं जाएगी। उसने रोते हुए कहा कि वह अपनी रील डिलीट नहीं करेगी। वह अपनी बात लोगों तक पहुंचाती रहेगी। अभी तक यूनिवर्सिटी प्रशासन ने इस वायरल वीडियो पर कोई जवाब नहीं दिया है। यह मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News