शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025

Viral Video: असम की Dhunu Juni का कथित MMS लीक, मामा से शादी की अफवाह पर मचा बवाल

Share

Dhunu Juni Viral MMS: असम की प्रसिद्ध सोशल मीडिया क्रिएटर धुनु जुनी एक बार फिर विवादों में हैं। इंटरनेट पर एक कथित viral video तेजी से फैल रहा है। दावा किया जा रहा है कि यह धुनु जुनी का MMS है। इस क्लिप ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है। हालांकि, वीडियो की सत्यता की अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

क्या है पूरा मामला?

पिछले कुछ दिनों से विभिन्न प्लेटफॉर्म्स पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है। दावा है कि इसमें दिखने वाली महिला धुनु जुनी हैं। वीडियो में मौजूद पुरुष को लेकर भी अलग-अलग बातें कही जा रही हैं। कुछ पोस्ट में उसे स्कूल टीचर बताया गया है। वहीं, कुछ यूजर्स धुनु द्वारा अपने मामा से शादी करने का दावा कर रहे हैं। परिवार या स्कूल प्रशासन ने इन खबरों पर चुप्पी साधी हुई है।

यह भी पढ़ें:  हाई कोर्ट: जज के खिलाफ महाभियोग की तैयारी! मंदिर में दीप जलाने के आदेश पर भड़की DMK

सोशल मीडिया पर अटकलें और कमेंट्स

यह viral video फेसबुक, यूट्यूब और टेलीग्राम पर बिना जांच के शेयर हो रहा है। यूजर्स इस पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया कि पैसा बहुत ताकतवर होता है। वहीं, दूसरे यूजर ने वीडियो वाले शख्स को मामा के बजाय टीचर बताया। लोग इन दावों पर बंटे हुए नजर आ रहे हैं। बिना सबूत के इन पोस्ट्स को फॉरवर्ड किया जा रहा है।

अफवाह या सच?

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये वायरल दावे महज अफवाह हो सकते हैं। वीडियो में दिख रहे लोगों की पहचान पुख्ता नहीं हुई है। अधिकारियों की ओर से अब तक कोई बयान जारी नहीं किया गया है। पुलिस या प्रशासन ने भी इस मामले में कोई जानकारी साझा नहीं की है। फिलहाल यह मामला सिर्फ सोशल मीडिया की गॉसिप बनकर रह गया है।

यह भी पढ़ें:  हिमाचल प्रदेश: म्यांमार से वापस आए 13 युवक, साइबर फ्रॉड में मिली संलिप्तता; जानें पूरा मामला
Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News