शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025

वायरल वीडियो: 19 मिनट का MMS लीक, सोफिक और सोनाली ने तोड़ी चुप्पी, ब्लैकमेल का सच आया सामने

Share

West Bengal News: सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से एक वायरल वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है। पश्चिम बंगाल के मशहूर कंटेंट क्रिएटर सोफिक एसके और उनकी गर्लफ्रेंड डस्टू सोनाली का 19 मिनट का एक निजी वीडियो लीक हो गया है। इस वीडियो ने इंटरनेट पर हंगामा मचा दिया है। कपल ने सामने आकर इसे अपनी गलती नहीं, बल्कि ब्लैकमेलिंग का नतीजा बताया है। मामले ने तूल तब पकड़ा जब इस वीडियो को लेकर कई झूठी खबरें फैलने लगीं।

आत्महत्या की अफवाहें और गलत पहचान

वीडियो सामने आने के बाद इंटरनेट पर कई तरह की फेक न्यूज भी फैलने लगीं। कुछ यूजर्स ने दावा किया कि वीडियो वाली लड़की ने शर्म के कारण आत्महत्या कर ली है। हालांकि, फैक्ट चेक में यह दावा पूरी तरह गलत साबित हुआ है। आत्महत्या की तस्वीरों में दिख रही महिला और वायरल क्लिप में मौजूद महिला अलग-अलग हैं। इसके अलावा, लोगों ने बिना जांच किए कई अन्य मासूम इन्फ्लुएंसर्स का नाम भी इसमें घसीट दिया, जिससे उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा।

यह भी पढ़ें:  राहुल गांधी: चुनाव आयोग पर वोटर लिस्ट से नाम काटे जाने के गंभीर आरोप, 'हाइड्रोजन बम' का इशारा

दोस्त ने ही दिया धोखा

सोफिक और सोनाली ने इस वायरल वीडियो पर खुलकर बात की है। सोनाली ने रूबेल नाम के एक परिचित पर क्लिप चुराने का आरोप लगाया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोफिक ने अपना फोन विश्वास करके एक करीबी दोस्त को दिया था। उस दोस्त को पासवर्ड पता था। उसने मौके का फायदा उठाकर निजी वीडियो निकाला और कपल को ब्लैकमेल किया। सोफिक ने स्पष्ट किया कि लीक हुई क्लिप करीब एक साल पुरानी है।

मानसिक तनाव और पुलिस शिकायत

डस्टू सोनाली ने एक अलग वीडियो जारी कर अपनी मानसिक स्थिति साझा की है। उन्होंने बताया कि निजी पल सार्वजनिक होने के बाद वह गहरे सदमे में हैं। उन्होंने कहा कि उनकी जिंदगी बिखर गई है और उन्हें आत्महत्या के ख्याल आ रहे हैं। इस मामले में उन्होंने रूबेल और अन्य आरोपियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। यह घटना रिश्तों में भरोसे के टूटने का एक बड़ा उदाहरण बन गई है।

यह भी पढ़ें:  Police: वाराणसी में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, भाजपा नेत्री के फ्लैट से 9 युवतियां और 4 युवक गिरफ्तार

डीपफेक का खतरा और बढ़ते फॉलोअर्स

कई यूजर्स ने इस वायरल वीडियो के डीपफेक यानी एआई जनरेटेड होने की आशंका भी जताई है। मैकेफी की रिपोर्ट्स बताती हैं कि भारत में सेलिब्रिटी कल्चर के कारण डीपफेक का खतरा लगातार बढ़ रहा है। हालांकि, इस विवाद के बीच सोफिक के इंस्टाग्राम फॉलोअर्स की संख्या में भारी उछाल आया है। महज एक हफ्ते में उनके फॉलोअर्स 4.63 लाख से बढ़कर 5.23 लाख के पार पहुंच गए हैं।

साइबर एक्सपर्ट्स की चेतावनी

साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों ने आम जनता को सतर्क रहने की सलाह दी है। अक्सर ऐसे वायरल वीडियो के लिंक के साथ मैलवेयर और फिशिंग ट्रैप जुड़े होते हैं। संदिग्ध लिंक पर क्लिक करने से आपका डेटा चोरी हो सकता है। इसके अलावा, किसी की निजी क्लिप शेयर करना या फॉरवर्ड करना कानूनन अपराध है। नेपाल और भारत के साइबर कानूनों (जैसे इलेक्ट्रॉनिक ट्रांजैक्शन एक्ट) के तहत इसमें सख्त सजा का प्रावधान है।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News