Kangra News: हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर में जेओए पेपर लीक मामले में राज्य विजिलेंस एंड एंटी क्रप्शन ब्यूरो धर्मशाला की टीम ने जवाली के दो युवकों से पूछताछ की है।
युवकों से दो मोबाइल फोन, लैपटॉप और प्रश्नपत्र भी बरामद किए हैं। विजिलेंस की टीम ने शनिवार को जवाली के दरकाटी गांव में दो युवकों के घर में दबिश देकर दो मोबाइल फोन और प्रश्नपत्र बुकलेट बरामद किए हैं।
बताया जा रहा है कि इस दौरान विजिलेंस टीम ने एक युवक के घर से दो मोबाइल फोन और लैपटॉप बरामद किया है तथा दूसरे के घर से एक मोबाइल फोन और जेओए पोस्ट कोड 939 का एक प्रश्नपत्र भी बरामद किया है। आरोपियों से बरामद मोबाइल फोन, लैपटॉप और अन्य साक्ष्यों को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। । इस संदर्भ में विजिलेंस विभाग धर्मशाला के एसपी बलबीर सिंह ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।