Uttar Pradesh News: धर्मनगरी वृंदावन में एक बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां एक युवक के मोबाइल से दर्जन भर महिलाओं और युवतियों के अश्लील वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गए हैं। आरोपी युवक ने खुद ही 7 जनवरी को थाने में मोबाइल चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी। अब वीडियो सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आरोपी की तलाश जारी है।
बांकेबिहारी मंदिर में बिछाता था जाल
वृंदावन के केशीघाट स्थित खपाटिया गली का रहने वाला एक युवक इन वीडियोज में नजर आ रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद एक स्थानीय युवती की पहचान हुई। जब उससे पूछताछ की गई तो उसने चौंकाने वाला खुलासा किया।
युवती ने बताया कि आरोपी युवक उसे बांकेबिहारी मंदिर में मिला था। उसने पहले दोस्ती की और फिर प्रेम जाल में फंसाकर संबंध बनाए। इसी दौरान उसने अश्लील वीडियो रिकॉर्ड कर लिए। बताया जा रहा है कि वीडियो में दिख रही ज्यादातर युवतियां बाहर से आईं श्रद्धालु हैं।
मोबाइल चोरी की कहानी और ब्लैकमेलिंग
आरोपी ने 7 जनवरी को कोतवाली में शिकायत दी थी कि रात में उसका मोबाइल घर से चोरी हो गया। इसके ठीक दो दिन बाद वीडियो वायरल होने लगे। एक वीडियो में कोई शख्स वीडियो डिलीट करने के बदले पैसे मांग रहा है। हालांकि, पैसे मांगने वाला स्क्रीन पर नहीं दिख रहा है।
पुलिस को शक है कि यह मामला सिर्फ प्रेम प्रसंग का नहीं है। इसके तार किसी बड़े गिरोह से जुड़े हो सकते हैं। पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि कहीं इन वीडियो को बेचा तो नहीं जा रहा था।
आरोपी फरार, लोकेशन मिली चंडीगढ़
वीडियो में दिख रही कई युवतियां बाहरी हैं, इसलिए लोकलाज के डर से उनके परिवार वाले सामने नहीं आ रहे हैं। पुलिस तकनीकी मदद से आरोपी तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।
वृंदावन थाना प्रभारी संजय पांडेय ने बताया कि मोबाइल की लोकेशन ट्रेस की गई है। अभी लोकेशन चंडीगढ़ दिख रही है। जिस युवक का यह मोबाइल है, वह भी अपने घर से फरार है। पुलिस की टीमें उसे पकड़ने के लिए लगातार दबिश दे रही हैं। जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा।
